28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुणे लैंड डील मामला : ईडी ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को भेजा समन, कल 11 बजे होंगे पेश

Pune Land Deals Case एनसीपी नेता एकनाथ खडसे की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है. पुणे लैंड डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने एकनाथ खडसे को समन भेजा है. ईडी ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को गुरुवार सुबह 11 बजे कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश को विशेष पीएमएलए अदालत ने आज 12 जुलाई तक के लिए ईडी (ED) की हिरासत में भेज दिया है.

Pune Land Deals Case एनसीपी नेता एकनाथ खडसे की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है. पुणे लैंड डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने एकनाथ खडसे को समन भेजा है. ईडी ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को गुरुवार सुबह 11 बजे कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश को विशेष पीएमएलए अदालत ने आज 12 जुलाई तक के लिए ईडी (ED) की हिरासत में भेज दिया है.

बता दें कि प्रर्वतन निदेशालय ने एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरीश चौधरी को भी गिरफ्तार किया था. एकनाथ खडसे ने इसी भूमि सौदे और कुछ अन्य मुद्दों के संबंध में आरोपों का सामना करने के बाद 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. उस दौरान एकनाथ खडसे राजस्व मंत्री थे.

कथित तौर पर आरोप है कि उन्होंने पुणे के भोसारी इलाके में अपने परिवार को महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) की सरकारी जमीन खरीदने में मदद के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया. हालांकि, उन्होंने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के साथ ही आयकर विभाग ने उन्हें मामले में क्लीन चिट दे दी थी.

उल्लेखनीय है कि पुणे के पास एमआईडीसी में जमीन खरीद मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर महाराष्ट्र पुलिस के एनसीबी ने 2017 में एकनाथ खडसे, उनकी पत्नी मंदाकिनी, दामाद गिरीश चौधरी और मूल भूमि मालिक अब्बास अकानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. यह मामला हेमंत गावंडे नाम के शख्‍स की ओर से लगाए गए आरोपों पर दर्ज किया गया था. हेमंत गावंडे ने एकनाथ चौधरी पर आरोप लगाया था उन्होंने भोसरी एमआईडीसी भूमि सौदा मामले में सरकारी खजाने को चपत लगाई थी. 2018 में एसीबी ने 22 पेज की रिपोर्ट के जरिए खडसे को क्लीन चिट दे दी थी.

Also Read: एनसीपी नेता एकनाथ खडसे के दामाद गिरफ्तार, पीएमएलए अदालत ने ईडी की हिरासत में भेजा
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel