25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच पुलिस हाई अलर्ट पर, जानें पूरा मामला

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच सभी थानों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. खासकर मुंबई पुलिस को. पुलिस को खबर मिली है कि शिवसेना के समर्थक भारी संख्या में मुंबई की सड़कों पर उतर सकते हैं. इसलिए पुलिस को पूरी एहतियात बरतने को कहा गया है.

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है. खासकर मुंबई पुलिस को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया है. इस संबंध में बाकायदा एक आदेश जारी किया गया है. पुलिस को आशंका है कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच बड़े पैमाने पर शिवसैनिक सड़कों पर उतर सकते हैं. महाराष्ट्र पुलिस की ओर से मीडिया को यह जानकारी दी गयी है.

महाराष्ट्र पुलिस ने सभी थानों को किया अलर्ट

महाराष्ट्र पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट किया है. विशेषकर मुंबई के सभी थानों से कहा गया है कि वे हमशा अलर्ट रहें. बता दें कि महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीतिक संकट है. सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की अगुवाई कर रही पार्टी शिवसेना (Shiv Sena) के तीन दर्जन से अधिक विधायकों ने बगावत कर दी है. इसकी वजह से सरकार अल्पमत में आ गयी है.

Also Read: Maharashtra Political Crisis LIVE: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव से मिलने मातोश्री पहुंचे एनसीपी चीफ शरद पवार
बागी विधायकों को मुंबई बुला रही है शिवसेना

शिवसेना बार-बार बागी विधायकों से मुंबई लौटने का आग्रह कर रही है, लेकिन एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में मुंबई से पहले सूरत और बाद में गुवाहाटी पहुंचे विधायकों ने इससे इंकार कर दिया है. शिवसेना के बागी विधायकों की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कई शिकायतें हैं. इससे वे लोग क्षुब्ध हैं. बागी विधायकों ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाया है कि वह शिवसेना की विचारधारा से विमुख हो गये हैं.


भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी शिवसेना

एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट कहा है कि उद्धव ठाकरे हिंदुत्व की विचारधारा से विमुख हो गये हैं. उन्हें कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सरकार बनाना चाहिए. बता दें कि अभी शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर रखा है. वर्ष 2019 में शिवसेना ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. बाद में शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन कर लिया.

सूखे पत्तों को जाने दो, फिर हरे पत्ते निकलेंगे- उद्धव ठाकरे

बता दें कि शिवसेना के समर्थक अलग-अलग जगहों से मुंबई पहुंचने लगे हैं. बसों में भर-भरकर शिवसैनिक ठाकरे परिवार के आवास मातोश्री पहुंच रहे हैं. बैंड-बाजे के साथ लोग मातोश्री पहुंचे हैं. उद्धव के समर्थन में जमकर नारेबाजी की जा रही है. वहीं, उद्धव ठाकरे की सारी चाल नाकाम होने के बाद उन्होंने कहा है कि सूखे पत्तों को जाने दो. पेड़ पर फिर हरे पत्ते लगेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel