Sambalpur News: आबकारी विभाग के अधिकारियों ने रेंगाली-झुरीपाड़ा चौक में गुरुवार की सुबह एक एसयूवी से 1.21 करोड़ रुपये मूल्य की 110 किलोग्राम चांदी बरामद की है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. आबकारी विभाग की ओर से गांजा तस्करी किये जाने के संदेह में यह छापेमारी की गयी थी. अब जीएसटी विभाग चांदी की ईंट की वैधता की जांच करेगा.
नासिक से रायपुर होते हुए रांची ले जायी जा रही थी चांदी
जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग की टीम ने नियमित अभियान के तहत गुरुवार की सुबह परधियापाली गेट के पास छापेमारी की. इस दौरान महाराष्ट्र में पंजीकृत महिंद्रा स्कॉर्पियो की जांच की गयी. इस वाहन में बने एक विशेष चेंबर से चांदी बरामद हुई. इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, यह चांदी कथित तौर पर नासिक से रायपुर होते हुए झारखंड के रांची ले जायी जा रही थी. इसमें सवार चंद्रकांत पटेल और संजय भाई पटेल को हिरासत में लिया गया है.
एसआइटी और जीएसटी विभाग को सौंपी गयी जांच
आबकारी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जांच मूल रूप से अवैध गांजा की आवाजाही पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गयी थी. हालांकि चांदी के बिस्कुटों की बरामदगी के बाद मामला आगे की जांच के लिए एसआइटी और जीएसटी विभाग को सौंप दिया गया. संबंधित वाहन को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है