Bhubaneswar News: भुवनेश्वर में आयोजित रोजगार मेला में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को सात विभागों के 1294 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पांच साल में 1.5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अब तक 12 महीने की अवधि में 27,428 युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी है. चुनाव से पहले हमने 2024 से 2029 तक 1.5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की प्रतिबद्धता जतायी थी.
दूसरे साल के अंत तक 65,000 लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य
एक साल में 27,428 लोगों को नियुक्त किया गया है और सरकार के दूसरे साल के अंत तक 65,000 लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य है.मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक राज्य ने औद्योगिकीकरण के माध्यम से निजी क्षेत्र में 90,000 लोगों को रोजगार देने का प्रावधान किया है. आने वाले दिनों में और अधिक लोगों को निजी क्षेत्र में रोजगार मिलेगा. माझी ने यह भी कहा कि जमीनी स्तर से जुड़ा व्यक्ति होने के नाते वह लोगों की कठिनाइयों को समझते हैं और लोगों को रोजगार देने के लिए उत्सुक हैं.
सरकारी नौकरियों में न्यूनतम आयु सीमा 32 से बढ़ाकर 42 वर्ष की
मोहन माझी ने कहा कि राज्य प्रशासन ने यह महसूस करने के बाद कि बीजद के 24 साल के शासन के दौरान कई लोगों को अवसर से वंचित किया गया था, सरकारी नौकरियों में न्यूनतम आयु सीमा 32 वर्ष से बढ़ाकर 42 वर्ष कर दी है. उन्होंने बीजद सरकार के दौरान क्योंझर जिले के बांसपाल ब्लॉक में एक कमरे में आयोजित चार कक्षाओं के अपने व्यक्तिगत अनुभव को बताते हुए कहा कि मेरी सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भर्ती कर रही है, क्योंकि ये दोनों विभाग सीधे लोगों से जुड़े हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने यह मुद्दा उठाया, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी, क्योंकि मैं तब विपक्षी दल में था. उन्होंने भर्ती हुए लोगों से समर्पण के साथ काम करने और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने को कहा और साथ ही चेतावनी दी कि सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी. माझी ने नये कर्मचारियों से अपने बुजुर्ग माता-पिता और परिवार का ख्याल रखने को भी कहा. उपमुख्यमंत्री केवी सिंहदेव और प्रभाती परिडा समेत कई अन्य मंत्रियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है