Sambalpur News: बरगढ़ पुलिस ने बिजली तार और ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें अनिल शर्मा, शंकर साहू, संतोष रॉय, सतीश सिंह, हादू बाग, जब्दू छत्रपाल, हेमंत हरिपाल, श्यामजी यादव, सागर ओराम, चंद्रशेखर शर्मा, बुलू पधान, नरेश राव, लक्ष्मीधर साहू और भक्त दास चंद शामिल हैं.
पहले बाइक से करते थे रेकी, फिर देते थे घटना को अंजाम
इन गिरफ्तार आरोपियों से लाखों रुपये मूल्य के एल्युमीनियम के बर्तन और कड़ाही, एल्युमीनियम के बर्तन बनाने में उपयोग किए जाने वाले सांचे, 5 मोबाइल फोन, एक सफेद महिंद्रा बोलेरो वाहन, दो बंडल बिजली के तार, लोहे के कटर जब्त किया गया है. शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बरगढ़ अनुमंडल पुलिस निरीक्षक परविंद त्रिपाठी व टाउन पुलिस थाना अधिकारी सत्यजीत कंडेलकर ने इसकी जानकारी दी. इसमें बताया गया कि गिरोह के सदस्य पहले मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक खास इलाके में रेकी करते थे. इसके बाद वे रात में बिजली के तारों को काटकर उन्हें पिघलाकर एल्युमीनियम के बर्तन और अन्य सामान बनाते थे. इन सामानों को वे बाजार में विभिन्न व्यापारियों को बेचते थे. जांच में पता चला है कि वे बरगढ़, संबलपुर, झारसुगुड़ा, सुबरनपुर, बलांगीर और नुआपाड़ा जिलों में विभिन्न स्थानों पर हुई बिजली चोरी के मामलों में शामिल थे.
राउरकेला : पुलिस ने 24 घंटे में मोबाइल चोर को पकड़ा, भेजा गया जेल
सेक्टर-19 पुलिस ने आइजीएच से एक व्यक्ति का मोबाइल फाेन चुराने के आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है. आरोपी रघुनाथपाली थाना अंचल के काेयल बैंक निवासी मो वसीम (32) को शुक्रवार को कोर्ट चालान किये जाने के बाद जेल भेज दिया गया. उसके पास से चोरी का मोबाइल फाेन भी जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार, तीन जुलाई की रात नौ बजे सेक्टर-4 के सी ब्लॉक निवासी देवेंद्र कुमार बेहरा (32) किसी काम से आइजीएच गये थे. तभी किसी ने उनकी जेब से मोबाइल फोन चुरा लिया था. उन्होंने अगले दिन सुबह सेक्टर-19 थाना में उन्होंने शिकायत की थी. पुलिस आरोपी मो वसीम के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है