21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: इस्पात स्टेडियम में फुटबॉल की बारीकियां सीख रहे 140 युवा

Rourkela News: आरएसपी के समर कोचिंग कैंप में विविध खेल गतिविधियों को लेकर बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सेक्टर-6 स्थित इस्पात स्टेडियम, सेक्टर-5 स्थित बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम, सेक्टर-20 स्थित इंडोर स्टेडियम, बास्केटबॉल मैदान या कबड्डी मैदान, इस्पात नगरी के सभी खेल मैदान इस समय ग्रीष्मकालीन कोचिंग कैंप की प्रगति के कारण उत्साह और ऊर्जा के केंद्र में तब्दील हो चुके हैं. आरएसपी के खेल विभाग द्वारा आयोजित इस बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को विभिन्न खेलों में भाग लेने, उनकी प्रतिभा को निखारने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान करना है.

30-40 उभरती आदिवासी लड़कियां ले रहीं प्रशिक्षण

इस्पात स्टेडियम के फुटबॉल मैदान में 140 से अधिक युवा उत्साहपूर्वक इस क्षेत्र के लोकप्रिय खेल में भाग ले रहे हैं और हंसी-मजाक की गूंज सुनायी दे रही है.बागवानी विभाग में कार्यरत फुटबॉल कोच प्रदीप कुमार मोहंती कहते हैं, इस साल शिविर को खास बनाने वाली बात यह है कि इसमें करीब 30 से 40 उभरती आदिवासी लड़कियां भाग ले रही हैं. खेल के प्रति उनका उत्साह और स्वाभाविक प्रतिभा सत्रों में नयी ऊर्जा लेकर आया है. शिविर में भाग लेने वाली आरती सुनयानी कहती हैं, इस खेल के प्रति जुनून ने मुझे यहां तक पहुंचाया है और मैं इस खेल को खेलकर अपने सपने को जीना चाहती हूं. डीपीएस के छठी कक्षा के छात्र सौरभ कहते हैं, मैं हर साल इस शिविर का बेसब्री से इंतजार करता हूं. यह मुझे नयी यादें बनाने का अवसर देता है.

बोलानी अयस्क खदान स्थित स्कूलों का डीएवी करेगी संचालन

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने औपचारिक रूप से अपने खनन क्षेत्रों में बच्चों के लिए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, बोलानी अयस्क खदानों में अपने ओड़िया और हिंदी माध्यम माध्यमिक विद्यालयों का प्रबंधन ओडिशा के डीएवी संस्थान को हस्तांतरित किया है. कक्षा एक से 10 तक के लगभग 800 छात्रों को शिक्षा प्रदान करने वाले दोनों स्कूलों को अब डीएवी कॉलेज प्रबंधकारिणी समिति द्वारा चलाया जायेगा. इस परिवर्तन के लिए औपचारिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर मार्च 2025 में हस्ताक्षर किये गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel