21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: सुंदरगढ़ से लूटा गया 2.5 टन विस्फोटक ओडिशा-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से बरामद

Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के केबलांग थाना क्षेत्र से 27 मई को लूटे गये चार टन विस्फोटकों में से 2.5 टन विस्फोटक ओडिशा-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र से बरामद हुए हैं.

Rourkela News: ओडिशा के केबलांग थाना क्षेत्र से 27 मई को लूटे गये चार टन विस्फोटक में से 2.5 टन विस्फोटक को ओडिशा-झारखंड के सीमावर्ती इलाके से बरामद किये जाने की सूचना पुलिस के शीर्ष सूत्रों से मिली है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन विस्फोटकों की बरामदगी करते सुरक्षा बलों की तस्वीरें सामने आयी हैं. अभी डेढ़ टन के करीब विस्फोटक कहां है, इसका पता लगाया जा रहा है. इस ऑपरेशन में ओडिशा पुलिस, झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन की टीमें लगी हुई हैं. सारंडा के बीहड़ों में लगातार तलाशी अभियान जारी था. जिसमें यह बरामदगी होने की बात पता चली है.

हथियार के बल पर नक्सलियों ने लूट ली थी विस्फोटकों से भरी वैन

माओवादियों ने 27 मई को सुंदरगढ़ जिले के केबालांग क्षेत्र में बंदूक के बल पर लगभग 200 पैकेट विस्फोटक लूट लिया था, जो लगभग चार टन था. इसमें ज्यादातर जिलेटिन की छड़ें थीं. माओवादियों ने विस्फोटक उस समय लूट लिया था, जब उसे पत्थर की एक खदान में ले जाया जा रहा था. वैन को जंगल के करीब ले जाकर विस्फोटक उतार लिये गये थे, जिसके बाद नक्सली इन विस्फोटकों को सारंडा के अंदर ले गये थे. इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटकों की लूट से राज्य में हड़कंप मच गया था और खुद डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया मामले की जानकारी लेने राउरकेला पहुंचे थे. बाद में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) ने भी मामले की जांच की थी. विस्फोटकों की तलाश में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा घटना के बाद से ही सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. वहीं मामले की अलग-अलग पहलुओं से तफ्तीश की जा रही है. ओडिशा पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया है. विस्फोटकों की लूट की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले वर्ष 2009 में भी इसी तरह विस्फोटकों की लूट हुई थी.

28 मई से चल रहा है संयुक्त तलाशी अभियान

अभियान में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि कुछ विस्फोटकों को जमीन के नीचे दबा दिया गया था, जबकि कुछ अन्य चट्टानों के नीचे छुपायी गयी हो सकती है. उन्होंने कहा कि माओवादियों द्वारा विस्फोटक लूटे जाने के एक दिन बाद 28 मई से तलाशी अभियान जारी था. इससे पहले सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार को माओवादियों के साथ एक मुठभेड़ के बाद नक्सलियों द्वारा लूटा गया कुछ विस्फोटक बरामद किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel