Rourkela News : रामनवमी के उपलक्ष्य में सोमवार को शहर के मुख्य मार्ग से भव्य अखाड़ा जुलूस निकाला गया. इसमें 17 अखाड़ा कमेटियां शामिल रहीं. बिसरा चौक पर एसपी नितेश वाधवानी ने विधिवत पूजा-पाठ कर जुलूस को रवाना किया. इसके बाद बिसरा चौक से होकर एक -एक कर अखाड़ा कमेटियां अपनी झांकी व खेल का प्रदर्शन करने के साथ आगे बढ़ीं. इस जुलूस में डीआइजी ब्रृजेश कुमार राय, एसपी नितेश वाधवानी, राउरकेला एडीएम सह राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी के साथ अलग-अलग अखाड़ा कमेटियों के पदाधिकारी शामिल रहे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 23 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया था. वहीं, ड्रोन से निगरानी की जा रही थी. एसपी नितेश वाधवानी की ओर से नालारोड के पास बने कैंप में सीसीटीवी की मदद से सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख की जा रही थी. शहर के मुख्य मार्ग से निकले रामनवमी अखाड़ा जुलूस में बिरसा डाहर हनुमान समिति अखाड़ा, उदितनगर कचहरी रोड राणा प्रताप अखाड़ा, कुम्हारपाड़ा श्री बाबा शंभूनाथ अखाड़ा, लाल बिल्डिंग गली शिवाजी अखाड़ा, डेली मार्केट मां दुर्गा अखाड़ा, जनता निवास गली, राउरकेला नवयुवक संघ अखाड़ा. मेन रोड बाबा भूतनाथ अखाड़ा, होटल डीलक्स लेन श्री महाकाल अखाड़ा, श्री शिव शक्ति अखाड़ा, मधुसूदन मार्ग महाकालेश्वर अखाड़ा, पंचतीर्थ मंदिर जीटी लेन श्री श्री जय बजरंग अखाड़ा, पंच मंदिर ट्रैफिक मार्केट श्री श्री जय बजरंग अखाड़ा, बिसरा चौक श्री महावीर अखाड़ा, श्री त्रिनाथ मंदिर अखाड़ा, मालगोदाम राणा प्रताप हनुमान मंदिर अखाड़ा, श्री रुद्र महाकाल अखाड़ा, श्री रुद्र बाबा अखाड़ा कमेटी अपनी-अपनी आकर्षक झांकी तथा खिलाड़ियों के हैरतअंगेज प्रदर्शन के साथ शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है