21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: जन शिकायत निवारण शिविर में पहुंचीं 30 शिकायतें, समाधान का मिला भरोसा

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिलाधीश अबोली सुनिल नरवाणे की अध्यक्षता में आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर में 30 शिकायतें पहुंचीं.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिले के लैयकरा प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन मंगलवार काे किया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने की. शिविर में एसपी स्मित पी परमार, आइएएस प्रोबेशनरी प्रज्ञानंद गिरी, उप जिलाधीश सव्यसाची पंडा, पंचायत समिति अध्यक्ष संजीत नायक, समन्वित आदिवासी विकास एजेंसी के परियोजना प्रशासक संजीव पटेल, उप जिलाधीश उमाकांत प्रधान, समूह विकास अधिकारी, तहसीलदार तथा जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

12 सामूहिक, 18 व्यक्तिगत शिकायतें मिलीं, त्वरित समाधान का निर्देश

इस शिविर में कुल 30 शिकायतें दर्ज की गयीं, जिनमें से 12 सामूहिक और 18 व्यक्तिगत थीं. इनमें लैयकेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तित करने, बरगढ़ गांव को राजस्व ग्राम की मान्यता देने, कोलाबीरा प्रखंड अंतर्गत परमानपुर गांव में गहरे नलकूप खुदवाने, दुर्घटनाओं की समस्या को खत्म करने के लिए लैयकरा कॉलेज से तहसील कार्यालय तक सड़क पर जहां आवश्यक हो स्पीड ब्रेकर बनाने, हटियानाल लघु सिंचाई परियोजना को पुनर्जीवित करने के लिए प्रशासनिक कदम उठाने, खूंटामाल गांव की बस्ती की गलियों में जल निकासी से उत्पन्न समस्याओं का समाधान करने, बिना भूमि सर्वेक्षण के राजस्व निरीक्षक द्वारा कब्रिस्तान की भूमि का पट्टा देने, बरगढ़ गांव में झाड़ियों व सहारे वाले पेड़ों की कटाई के कार्य में शामिल वनरक्षी व दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने समेत अन्य शिकायतें शामिल थीं.

सरकारी सहायता के तौर पर 15 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया

इस शिविर में सरकारी सहायता के तौर पर 15 लाख रुपये का चेक वितरित किया गया. मुख्यमंत्री राहत कोष से एक व्यक्ति को चिकित्सा सहायता के लिए 15000 रुपये दिये गये तथा बाबूपाडी ग्राम पंचायत के अंतर्गत बांकी गांव के शंकर बुदुला को व्हील चेयर और क्रिकेट बैट दिया गया, जो ओडिशा व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के सदस्य हैं. संबंधित अधिकारियों को जांच के माध्यम से शिकायतों के समाधान की दिशा में कदम उठाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel