22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओडिशा: लोकसभा की पांच और विधानसभा की 35 सीट के लिए हुए चुनाव में 69.34 प्रतिशत मतदान

लोकसभा की पांच सीट और विधानसभा की 35 सीट के लिए सोमवार को हुए चुनाव में 69.34 प्रतिशत मतदान हुआ

भुवनेश्वर.

ओडिशा में लोकसभा की पांच सीट और विधानसभा की 35 सीट के लिए सोमवार को हुए चुनाव में 69.34 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. ओडिशा में साथ-साथ चुनाव कराने के दूसरे चरण में अस्का, बोलांगीर, कंधमाल, सुंदरगढ़ और बरगढ़ लोकसभा क्षेत्रों और इन संसदीय सीट के तहत आने वाले 35 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान हुआ. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि बरगढ़ लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 76.20 प्रतिशत, बोलांगीर में 71.46 प्रतिशत, कंधमाल में 70.37 प्रतिशत, सुंदरगढ़ में 67.74 प्रतिशत और अस्का में 60.78 प्रतिशत मतदान हुआ. विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो बरगढ़ जिले के भटली में सबसे अधिक 79.23 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि गंजाम के हिंजिली में सबसे कम 58.21 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने कहा कि डाक मतपत्र के माध्यम से किये गये वोटों को शामिल करने के बाद मतदान का प्रतिशत थोड़ा अधिक हो सकता है. इन मतपत्रों को चार जून को मतगणना केंद्र पर खोला जाएगा. ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) एनबी ढल ने कहा कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर राज्य के पांच लोकसभा क्षेत्रों और 35 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान शांतिपूर्ण रहा. पांच लोकसभा क्षेत्रों में 40 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 35 विधानसभा सीट के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक समेत 265 उम्मीदवार मैदान में थे. पटनायक के अलावा जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो चुकी है उनमें ओडिशा के छह मंत्री, भाजपा की दो मौजूदा सांसद संगीता सिंह देव, जुएल ओराम, बीजू जनता दल (बीजद) सांसद अच्युत सामंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे और अन्य शामिल हैं. ओडिशा में कुल 21 लोकसभा सीट हैं जबकि विधानसभा में 147 सीट हैं. इनमें से नौ संसदीय सीट और 63 विधानसभा सीट के लिए अब तक मतदान हो चुका है. राज्य में लोकसभा और विधानसभा की बाकी सीट के लिए अगले दो चरण के तहत 25 मई और एक जून को मतदान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel