23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: होमगार्ड के 107 पदों पर भर्ती के लिए 9000 से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

Rourkela News: राउरकेला जिला पुलिस की ओर से होमगार्ड भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में बेरोजगारी को लेकर सरकार के दावे की पोल खुल गयी.

Rourkela News: केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार हो, राज्य में 25 साल राज करने वाली नवीन पटनायक सरकार हो या फिर वर्तमान ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन सरकार, सबकी ओर से युवाओं को रोजगार देने का दावा किया जाता रहा है. लेकिन सरकारी स्तर पर नियुक्ति की संख्या कम होने से बेरोजगारों की संख्या सुरसा के मुंह की भांति बढ़ती ही जा रही है.

एक पद के लिए औसतन 71 उम्मीदर पहुंचे परीक्षा देने

सोमवार को शहर के सेक्टर-6 में होमगार्ड भर्ती परीक्षा में बेरोजगारी का खौफनाक मंजर देखने को मिला. यहां दैनिक 612 रुपये के हिसाब से मासिक 18 हजार रुपयों की नाैकरी के लिए होमगार्ड के 107 पदों पर भर्ती के लिए नौ हजार से अधिक उम्मीदवार लिखित परीक्षा देने पहुंचे. औसतन एक पद के लिए कुल 71 उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे.

एमबीए, एमसीए, डिप्लोमा और आइटीआइ के छात्रों ने दी परीक्षा

राउरकेला पुलिस जिला के 22 थानों में होमगार्ड के 107 पदों के लिए 9,061 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इनमें से अधिकतर उच्च शिक्षित हैं. इनमें बीटेक, एमबीए, एमसीए, डिप्लोमाधारी और आइटीआइ के छात्र भी शामिल हैं. राउरकेला पुलिस जिले में ही नहीं, सुंदरगढ़ पुलिस जिले में भी यही स्थिति देखने को मिली है. पता चला है कि सुंदरगढ़ पुलिस जिले में 92 पदों के लिए 5,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. राउरकेला पुलिस जिले के बाद सुंदरगढ़ पुलिस जिला में होमगार्ड पद के लिए परीक्षा आयोजित की जायेगी.

अभ्यर्थियों ने निबंध लेखन और सामान्य ज्ञान की परीक्षा दी

सेक्टर-6 इस्पात स्टेडियम में लिखित परीक्षा सुबह 7:30 बजे शुरू हुई और 9:30 बजे समाप्त हुई. पहले 30 मिनट में अभ्यर्थियों ने निबंध लेखन की परीक्षा दी. सुबह 8:30 से 9:30 बजे तक सामान्य ज्ञान की परीक्षा हुई. सुबह करीब पांच बजे ही उम्मीदवार स्टेडियम में प्रवेश कर गये थे. लेकिन 107 पदों के लिए इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के पहुंचने से पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ गयी गयी थी. इन सबके मद्देनजर सोमवार की सुबह स्टेडियम व आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

एसपी ने संभाली सुरक्षा की कमान, ड्रोन से की गयी निगरानी

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की व्यवस्था की थी. राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी व छह अतिरिक्त एसपी सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे. इसके अलावा 17 इंस्पेक्टर, 86 एसआइ व एसएसआइ, 150 से अधिक होमगार्ड, ट्रैफिक पुलिस व 10 प्लाटून पुलिस बल तैनात किये गये थे. एक ही समय में स्टेडियम क्षेत्र में इतनी संख्या में उम्मीदवार पहुंचे थे, इसलिए ड्रोन के जरिए आसमान से उन पर कड़ी नजर रखी जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel