Rourkela News : ओडिशा के झारसुगुड़ा में सरबहाल रोड स्थित यूनियन बैंक की शाखा में रविवार सुबह आग लग गयी, जिससे परिसर में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेजों और कार्यालय फाइलों को काफी नुकसान पहुंचा. जानकारी के स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 10:30 बजे इमारत से धुआं निकलता देखा और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया. दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया, जिससे और नुकसान होने से बच गया.आग लगने का कारण पिछली शाम से चालू पड़े एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है. इस सिद्धांत की पुष्टि करने और हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जांच चल रही है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बैंक अधिकारी फिलहाल स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है