26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: ‘बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है’ से गूंजायमान हुई स्मार्ट सिटी

Rourkela News: वेदव्यास त्रिवेणी संगम से जल लेकर कांवरियों का जत्था महादेवशाल रवाना हुआ. सभी सोमवार को बाबा का जलाभिषेक करेंगे.

Rourkela News: सावन का पावन महीना शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है. बाबा के अलग-अलग धाम में सावन की पहली सोमवारी को जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों का जत्था रवाना हो रहा है. गुरुवार को जहां बाबा धाम के लिए कांवरियों की टोली ट्रेन से रवाना हुई है, वहीं महादेवशाल के लिए कांवरियों का जत्था शुक्रवार को राउरकेला से होकर रवाना हुआ.

पश्चिमी ओडिशा समेत आस-पास के क्षेत्रों से पहुंचे भक्त

पश्चिमी ओडिशा के अलग-अलग जिलों समेत पड़ोसी राज्य झारखंड व छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों से शुक्रवार की सुबह कांवरियों का जत्था राउरकेला पहुंचा. यहां आने के बाद कांवरियों ने वेदव्यास त्रिवेणी संगम से पवित्र जल उठाया तथा कांवर लेकर महादेवशाल के लिए रवाना हुए. कांवरियों के ‘बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है’ के उद्घोष से स्मार्ट सिटी राउरकेला की सड़कें गुंजायमान हो उठीं. वेदव्यास त्रिवेणी संगम से जल लेने के बाद कांवरिये राउरकेला के मुख्य मार्ग, रिंगरोड से होकर बंडामुंडा, बिसरा, भालूलता से होकर रविवार की देर शाम महादेवशाल पहुंचेंगे. वहां सावन की पहली सोमवारी को बाबा का जलाभिषेक करेंगे.

महादेवशाल स्टेशन में 22 ट्रेनों का होगा ठहराव

श्रावण मेला के दौरान महादेवशाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने महादेवशाल स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की विशेष व्यवस्था की है. रेलवे से प्राप्त सूचना के मुताबिक, कुल 22 ट्रेनें महादेवशाल स्टेशन में रुकेंगी. पुरी-योगनगरी एक्सप्रेस 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 व 9 अगस्त को छोड़कर बाकी सभी दिन महादेवसाल में नौ अगस्त तक रुकेगी. हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-एर्नाकुलम, एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस शुक्रवार से नौ अगस्त तक हर दिन यहां रुकेगी. चक्रधरपुर-राउरकेला मेमू शुक्रवार से आ अगस्त तक, टाटानगर-एनएससीबी एतवारी, एनएससीबी-टाटानगर एक्सप्रेस आठ अगस्त तक हर दिन महादेवसाल में रुकेंगी. इसके अलावा बादामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस, राउरकेला-बादामपहाड़ टाटानगर-राउरकेला मेमू 17 जुलाई से नौ अगस्त तक महादेवसाल स्टेशन पर रुकेंगी. दानापुर-दुर्ग एक्सप्रेस 15, 22, 29 जुलाई और नौ अगस्त को छोड़कर हर दिन रुकेगी. हावड़ा-टिटिलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव 12 जुलाई से होगा और 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 2 और 9 अगस्त को छोड़कर हर दिन रुकेगी.

शिव महिमा कांवरिया संघ ने की सेवा की तैयारी

शिव महिमा कांवरिया संघ राउरकेला परिवार ने इस वर्ष भी सावन में त्रिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर कांवरियों की सेवा के लिए तैयारी की है. शुक्रवार को संघ के संस्थापक ईश्वर दास मित्तल और उनके सभी सदस्य और कार्यकर्ता, पदाधिकारी राउरकेला बस स्टैंड परिसर स्थित त्रिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुबह 10:00 बजे मनोहरपुर के लिए रवाना हुए. जहां वे झारखंड के महादेवशाल बाबा के जलाभिषेक के लिए जाने वाले कांवरियों की सेवा करेंगे और भंडारा लगायेंगे. त्रिनाथ मंदिर के पुजारी दुर्गेश तिवारी ने पूजा-अर्चना करायी. मौके पर ईश्वर मित्तल, आनंद साधु, नंदलाल साहू, बिकी सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel