Rourkela News: राउरकेला पुलिस जिला के सेक्टर-15 थाना अंतर्गत रिंग रोड के 7-17 चौक के पास आंबेडकर एनक्लेव के पीछे गुरुवार सुबह एक युवक की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गयी है. इसका पता चलने पर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सेक्टर-15 पुलिस, डीएसपी योगेश पंडा और साइंटिफिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कारणों का हो सकेगा खुलासा
आशंका जतायी जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद उसकी लाश को यहां लाकर जला दिया गया है. घटनास्थल पर युवक की चप्पल और कुछ जले हुए सामान मिले हैं. हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि यह हत्या का मामला है या नहीं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा करने का प्रयास करेगी. साइंटिफिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किये हैं. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है.
पुरी : जगन्नाथ मंदिर के सेवादार की हत्या, सड़क किनारे मिला शव
ओडिशा के पुरी जिले में स्थित जगन्नाथ मंदिर के 83 वर्षीय सेवादार की बुधवार को कथित तौर पर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने बताया कि मंदिर में रसोइये के रूप में सेवारत जगन्नाथ दीक्षित का शव गुड़ियाशाही के रबेनी चौरा में सड़क किनारे मिला. उसने बताया कि यह वारदात मंदिर में स्नान यात्रा उत्सव के लिए की गयी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई. पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लगता है. इसके लिए व्यक्तिगत दुश्मनी जिम्मेदार हो सकती है. हम घटना की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति दीक्षित का शव सड़क किनारे छोड़ते हुए नजर आ रहा है. उसने बताया कि घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.केबलांग : करंट लगने से तीन साल की बच्ची की मौत
केबलांग थाना अंतर्गत गोगनापोष गांव में करंट लगने से एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गयी. पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. जानकारी के अनुसार, गांव के शिवशंकर मुंडा की बेटी स्वाति (03) बुधवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घर में अकेली खेल रही थी. बिजली का बोर्ड छू लेने के कारण करंट का झटका लगने से वह बेहोश हो गयी. घरवाले बच्ची को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घाेषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है