24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्कूल-कॉलेजों में निबंध लेखन, भाषण व देशभक्ति गीत प्रतियोगिता होगी

Rourkela News: राउरकेला में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने को लेकर एक तैयारी बैठक आइटीडीए हॉल में आयोजित हुई. इसमें कई निर्णय लिये गये.

Rourkela News: 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर एक तैयारी बैठक सोमवार को आइटीडीए सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता राउरकेला के अतिरिक्त जिलापाल एवं राउरकेला नगर निगम के आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी ने की. बैठक में एडीएम ने इस वर्ष राउरकेला में स्वतंत्रता दिवस को भव्य रूप से मनाने पर बल दिया. कहा कि विविध गतिविधियों से स्वतंत्रता दिवस समारोह को खास बनाया जायेगा.

उदितनगर परेड ग्राउंड में होगा मुख्य कार्यक्रम

बैठक में परेड ग्राउंड की सजावट, सफाई, पेयजल आपूर्ति, अभ्यास परेड, यातायात नियंत्रण, शहर में विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण आदि संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी. राउरकेला नगर निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को इस कार्य को प्रमुखता देने का निर्देश दिया है. 15 अगस्त की सुबह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा डाक मशीन के माध्यम से सुबह 5:00 बजे रामधुन बजाने और सभी स्कूलों में सुबह 6:00 बजे प्रार्थना कराने का निर्णय लिया गया. प्रातः 7:30 बजे सभी सरकारी कार्यालयों, निजी संस्थानों एवं शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. प्रातः 9:15 बजे उदितनगर में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और परेड की सलामी लेंगे. विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे. इस अवसर पर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाइस्कूल एवं महाविद्यालय स्तर पर निबंध लेखन, भाषण, देशभक्ति गीत आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.

विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को किया जायेगा सम्मानित

बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों एवं विभूतियों में ख्याति प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा जेलों एवं आरजीएच में भोजन एवं फल वितरण का भी निर्णय लिया गया. बैठक में डिप्टी कलेक्टर साध्वी देहुरिया, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सीमा फातिमा एक्का सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूल एवं महाविद्यालय के शिक्षक एवं व्याख्याता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel