Jharsuguda News: जिला खनिज निधि संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह में ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, संसदीय कार्य तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने बतौर मुख्य अतिथि जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में उत्कृष्ट योगदान के लिए जिले की आशा कार्यकर्ताओं, महिला स्वास्थ्य कर्मियों तथा स्वास्थ्य केंद्रों को शनिवार को सम्मानित किया.
जिलाधीश ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की स्थिति पर दी जानकारी
डॉ महालिंग ने कहा कि आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सेवा सराहना की. लोगों से ग्रामीण क्षेत्रों और स्वास्थ्य उप-केंद्रों (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) में उपलब्ध सभी 120 प्रकार की दवाओं का लाभ उठाने की सलाह दी. अन्यतम अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि माताओं-बहनों की जो लोग सेवा करते हैं, उनका प्रयास सदैव सराहनीय है. झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की. प्रारंभ में जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने स्वागत भाषण दिया और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला. जिला मुख्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मोहन पंडा ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की स्थिति पर चर्चा की. कार्यक्रम का संचालन जिला वेक्टर जनित रोग विभाग के सलाहकार विराट राजा पधान ने किया.
इन्हें मिला उत्कृष्टता सम्मान
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर रोकने में उत्कृष्ट योगदान के लिए भातलैयड़ा स्वास्थ्य उपकेंद्र की आशा कार्यकर्ता भूमिशुता प्रधान, महिमा नगर, बांधबहाल स्वास्थ्य उपकेंद्र की आशा जयश्री बेहेरा, बांधपाली स्वास्थ्य उपकेंद्र की आशा कनक मंजरी पटेल, लमटीबहाल स्वास्थ्य उपकेंद्र की आशा शशिप्रभा तिर्की, लाईकेरा प्रखंड निकतिमाल स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्वास्थ्य कार्यकर्ता मिनी नायक और लखनपुर प्रखंड समरवागा स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्वास्थ्य कार्यकर्ता मयूरी नायक को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इसी प्रकार लखनपुर ग्रुप हेल्थ सेंटर और कोलाबीरा ग्रुप हेल्थ सेंटर को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. जबकि स्वास्थ्य विभाग के अपर जिला लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी (वेक्टर जनित रोग एवं परिवार कल्याण) डॉ राधारमण विरतिया, अपर जिला लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी (यक्ष्मा) रवींद्र नाथ माझी, डीएएम अनयिनंद्र नंदा, डीडीएम प्रशांत दास व अन्य को आशा, मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया.
जिला मुख्य चिकित्सालय में छह बेड के आइसीयू का उद्घाटन
झारसुगुड़ा जिला मुख्य चिकित्सालय में छह बेड वाले आइसीयू का उद्घाटन शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने किया. झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी ने चुनाव के बाद अपने दौरे के दौरान अस्पताल में आइसीयू खोले जाने की घोषणा की थी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है. झारसुगुड़ा के मंगलबाजार में सेटेलाइट अस्पताल भी जल्द चालू होगा. मुख्यमंत्री पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं. मौके पर राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी, झारसुगुड़ा जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमएम पंडा व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है