Rourkela News: राउरकेला एसपी कार्यालय के सामने एक ऑटोरिक्शा चालक ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या का प्रयास किया. वहां तैनात होमगार्ड तरुण शर्मा ने उसकी जान बचायी. जिसके बाद उसे उदितनगर थाना में लाकर रखा गया व कुछ घंटों के बाद छोड़ दिया गया.
उदितनगर थाना में मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
जानकारी के अनुसार, शनिवार को मालगोदाम अंचल का ऑटो रिक्शा चालक राजेश सिंह दोपहर करीब 3:45 बजे राउरकेला पुलिस जिला कार्यालय पहुंचा. वहां अपने ऊपर केरोसिन डाल लिया और एसपी कार्यालय में घुसकर खुद को आग लगाने की कोशिश की. उस समय होमगार्ड तरुण शर्मा ने उसे पकड़ लिया और उसकी जान बचायी. राजेश सिंह ने बताया कि वह पेशे से एक ऑटोरिक्शा चालक है. उसका ऑटोरिक्शा एक व्यक्ति जबरन लेकर चला गया था. वह शुक्रवार रात 9:00 बजे शिकायत दर्ज कराने एसपी कार्यालय गया था, लेकिन होमगार्ड ने उसे यह कहकर भगा दिया कि रात में वहां कोई नहीं है. वह शनिवार को वापस आया और उसने आत्मदाह का प्रयास किया. जिसके बाद उसे उदितनगर थाना में लाकर रखा गया तथा कुछ घंटों तक बिठाकर रखने के बाद छोड़ दिया. इसे लेकर थाना में एक मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
राउरकेला सरकारी अस्पताल की छत से मरीज ने लगाई छलांग, गंभीर
राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में एक मरीज ने पुरुष वार्ड की छत से छलांग लगा दी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गयी. उसे दांडियापाली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, गोपबंधुपाली निवासी सोहन सिंहदेव (59) मानसिक रूप से बीमार थे और अत्यधिक नशीली दवाओं के सेवन के कारण उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. शनिवार को जब उनकी तबीयत बिगड़ी, तो परिजन उन्हें सरकारी अस्पताल ले गये. उन्हें आरजीएच के पुरुष वार्ड में भर्ती कराया गया था. जब डॉक्टर दूसरे वार्ड में मरीजों की जांच कर रहे थे, तभी सोहन छत पर चला गया और अचानक छत से छलांग लगा दी. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड और अन्य लोगों ने उसे गंभीर हालत में बचाया और एक निजी अस्पताल पहुंचाया. इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि कैसे एक मरीज छत पर जा सकता है और किसी भी सुरक्षा गार्ड या नर्स को पता नहीं चला. अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिये हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है