Rourkela News: धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जामसेरा ग्राम पंचायत अंतर्गत बिजाडिही में एक दिवसीय जागरुकता मेला आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आइटीडीए के परियोजना प्रशासक विक्रांती किसपोट्टा ने भाग लिया और आगामी पांच वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किये जाने वाले विकासात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी.
जनजातीय वर्गों के उत्थान को जागरुकता बढ़ाने पर जोर
इस कार्यक्रम में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किये जाने वाले विकासात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. जनजातीय वर्ग के उत्थान के लिए आरंभ किये गये इस अभियान के बारे में जन जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया गया. इस अवसर पर बिसरा अतिरिक्त सामुदायिक विकास अधिकारी वासंती माझी ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इसमें आइटीडीए पानपोष की कृषि विशेषज्ञ लिपि रथ, जीविका विशेषज्ञ शिव प्रसाद दास, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी शुभलक्ष्मी दास, महिला और शिशु विकास सुपरवाइजर सेवती नायक, ग्रामीण आवास विभाग की सुषमा मिंज, जंगल जमीन संयोजिका रजनी लाकड़ा और विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. ब्लॉक मंगल अधिकारी आरती स्वांई ने कार्यक्रम का संचालन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और आधार कार्ड संशोधन के लिए कैंप भी आयोजित किया गया. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत केंद्र सरकार के 17 विभाग और राज्य सरकार के 13 विभाग द्वारा 25 सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी. इस अभियान के माध्यम से जनजातीय वर्ग के उत्थान के लिए विभिन्न विकासात्मक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जायेगा.
राजगांगपुर : आदिवासी विकास अभियान का हुआ शुभारंभ
धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती देश भर में आदिवासी गौरव वर्ष के रूप में मनायी जा रही है. इसके तहत आदिवासी विकास अभियान का शुभारंभ किया गया है. यह कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त सहयोग से ओडिशा में रहने वाले जनजातीय समुदायों की प्रगति तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए राजगांगपुर ब्लॉक के अंतर्गत बड़गुड़ियाली सरकारी उन्नत विद्यालय में विकास वाहन का शुभारंभ किया गया. राजगांगपुर तहसीलदार जगबंधु मलिक ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रह कर इस विकास रथ का उद्घाटन किया. उपस्थित लोगों को सरकार की आदिवासी विकास योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. जिला आइटीडीए विभाग की देखरेख में पूरे कार्यक्रम का आयोजन डब्ल्यूइओ पूजा साहू के संयोजन में किया गया. सीएचओ निलेशा एक्का, कुकुड़ामुंडा पशुपालन विभाग के गोपाल बेहरा, लैंपस अध्यक्ष बसंत टोप्पो, जिला पार्षद सुशीला टोप्पो, ज्योति कुजूर, सरपंच आरती टोप्पो समिति सदस्य बासमती वार्ता व राजगांगपुर आइसीडीएस कैशलय साहू प्रमुख मंचासीन थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है