22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: अपराध नियंत्रण में पुलिस और जनता के बीच विश्वास बनना जरूरी : वाधवानी

Rourkela News: राउरकेला पुलिस की ओर से नये आपराधिक कानून, प्रवर्तन और पुलिसिंग में पहल पर जागरूकता कार्यक्रम एनआइटी में आयोजित हुआ.

Rourkela News: राउरकेला पुलिस की ओर से गुरुवार को एनआइटी राउरकेला में ‘नये आपराधिक कानून, प्रवर्तन और पुलिसिंग में पहल’ पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. टीआइआइआर ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता नितेश वाधवानी (पुलिस अधीक्षक, राउरकेला) ने ‘पुलिसिंग में टिप्पणियां और पहल’ विषय पर विचार व्यक्त किया. आरके मिश्रा (अतिरिक्त एसपी, राउरकेला) ने नये आपराधिक कानूनों पर विस्तृत विवरण दिया और अंबित मोहंती (एसडीपीओ, पानपोष) ने साइबर अपराध और सुरक्षा उपायों पर जानकारी दी.

अपराध की रोकथाम में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला

पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि आधुनिक सामाजिक परिवर्तनों के अनुकूल इन कानूनों को कैसे अपडेट किया गया है. उन्होंने साइबर अपराधों के सामान्य रूपों, जैसे फिशिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी और पहचान की चोरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और ऐसे अपराधों का शिकार होने से खुद को बचाने के उपायों पर चर्चा की. जिसमें सुरक्षित ऑनलाइन अभ्यास, डिजिटल धोखाधड़ी के प्रयासों को पहचानना और साइबर अपराध की रिपोर्ट कैसे करें, आदि शामिल हैं. श्री वाधवानी ने पुलिस बल और जनता के बीच विश्वास बनाने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने अपराध की रोकथाम में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए राउरकेला पुलिस द्वारा की गयी पहलों का उल्लेख किया.

रैगिंग, डिजिटल धोखाधड़ी, असामाजिक गतिविधियों पर किया जागरूक

कार्यक्रम में प्रो के उमामहेश्वर राव (निदेशक, एनआइटी राउरकेला) ने रैगिंग, डिजिटल धोखाधड़ी, असामाजिक गतिविधियों आदि जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए विशेष रूप से छात्रों के लिए ऐसे कार्यक्रमों के महत्व पर बल दिया. प्रो रोहन धीमान (रजिस्ट्रार, एनआइटी राउरकेला) ने अद्यतन कानूनों के बारे में नागरिकों की जागरूकता के महत्व के बारे में बात की. प्रो धीमान ने श्रोताओं को एफआइआर की ऑनलाइन ट्रैकिंग के लिए राउरकेला पुलिस द्वारा 14 फरवरी काे लॉन्च किये गये पोर्टल के बारे में बताया, जिसे एनआइटी राउरकेला की टीम द्वारा विकसित किया गया था. प्रो राजीव कुमार पंडा (अध्यक्ष, छात्र गतिविधि केंद्र, एनआइटी राउरकेला) ने एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तरी सत्र का संचालन किया, यह सुनिश्चित करते हुए कि छात्र कानून और इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों की बेहतर समझ के साथ जायें. इस सत्र के दौरान, छात्रों को आपराधिक कानून, साइबर अपराध, कानूनों के कार्यान्वयन, आधुनिक पुलिसिंग में प्रौद्योगिकी की भूमिका आदि से संबंधित प्रश्न पूछने का अवसर मिला.

राजगांगपुर : नये आपराधिक कानून की बारीकियों से नागरिकों को कराया अवगत

राजगांगपुर थाना में नये आपराधिक कानून पर एक बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ विभूति भूषण भोई ने की. इसमें राजगांगपुर तहसीलदार जगबंधु मल्लिक, नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी विक्टर सोरेन, राजगांगपुर थाना प्रभारी मनोरंजन प्रधान और अतिरिक्त तसीलदार मंचासीन थे. सभी ने नये आपराधिक कानून की बारीकियों से नागरिकों को अवगत कराया. बताया कि आवश्यकतानुसार नये कानून में बदलाव किये गये हैं. नये कानून में ऑनलाइन प्राथमिकी और जीरो एफआइआर को लागू किया गया है. साथ ही दर्ज प्राथमिकी पर न्याय के लिए समय सीमा को लागू किया गया है, जिससे न्याय मिलने में तेजी आयेगी. वरिष्ठ अधिवक्ता तथा बार के पूर्व अध्यक्ष प्रलय हाजरा ने नये कानून की प्रशंसा की. इस बैठक में उप नगरपाल मो इरफान, अनेक पार्षद, राजगांगपुर बार एसोसिएशन के कई अधिवक्ता, महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राएं तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel