26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: डेंगू के कारण, लक्षण और निवारक उपायों के बारे में बच्चों को किया जागरूक

Rourkela News: आरएसपी के इस्पात अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में डेंगू की रोकथाम पर जागरुकता सत्र आयोजित हुआ.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के नगर अभियांत्रिकी विभाग की जन स्वास्थ्य इकाई की ओर से शनिवार को सेक्टर-20 स्थित इस्पात अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण पर एक जागरुकता सत्र आयोजित किया गया. इस सत्र का नेतृत्व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (नगर अभियांत्रिकी-जन स्वास्थ्य) डॉ दीपा लवंगारे ने किया, जिन्होंने छात्रों को डेंगू के कारणों, लक्षणों और निवारक उपायों के बारे में जागरूक किया.

‘इलाज से बेहतर रोकथाम है’ के महत्व पर जोर दिया

इस सत्र में लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य युवाओं को स्वच्छता बनाये रखने, मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान करने और बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए सरल लेकिन प्रभावी तरीकों को अपनाने के बारे में शिक्षित करना था. इस दौरान डॉ लवंगारे ने सदियों पुरानी कहावत इलाज से बेहतर रोकथाम है के महत्व पर जोर दिया और छात्रों को अपने आसपास के वातावरण में सतर्क और जिम्मेदार रहने के लिए प्रोत्साहित किया. डॉ लवंगारे ने शीघ्र निदान और समय पर चिकित्सा हस्तक्षेप के महत्व को भी दर्शाया. यह पहल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने और रोग निवारण में सक्रिय सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के चल रहे प्रयासों का हिस्सा थी. सहायक प्रबंधक (जन स्वास्थ्य) रसानंद प्रधान ने समारोह का समन्वयन किया.

21 प्रशिक्षित डेंगू योद्धा 7000 क्वार्टरों का कर चुके हैं सर्वेक्षण

उल्लेखनीय है कि जन स्वास्थ्य इकाई स्टील टाउनशिप में डेंगू की रोकथाम पर व्यापक जागरुकता अभियान चला रही है. संयंत्र के 21 प्रशिक्षित डेंगू योद्धाओं की एक समर्पित टीम को घर-घर जाकर जागरुकता अभियान चलाने के लिए तैनात किया गया है, जिन्होंने अब तक लगभग 7000 क्वार्टरों का सर्वेक्षण किया है. मच्छरों के प्रजनन के स्रोत से निपटने के लिए आवासीय और संवेदनशील क्षेत्रों में लार्वा-रोधी उपचार और इनडोर छिड़काव गतिविधियां की जा रही हैं. साथ ही प्रजनन स्थलों को खत्म करने के लिए सभी क्षेत्रों में व्यापक झाड़ी कटाई अभियान शुरू किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel