Bhubaneswar News: ओडिशा सरकार इस साल पुरी में होने वाली रथ यात्रा के दौरान रथों पर चढ़ने वाले किसी भी गैर-सेवक के खिलाफ गिरफ्तारी सहित सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी. राज्य के विधि मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोई भी गैर-सेवक रथों पर चढ़ता पाया गया, तो तो गिरफ्तारी सहित सख्त कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने यह भी कहा कि सेवकों को रथों पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. देवताओं की पहंडी बिजे के दौरान अनुष्ठानों को समय पर पूरा करने और अनुशासन बनाये रखने के लिए सरकार ने रथ यात्रा के दिन (27 जून) अनुष्ठान करने के लिए नामित सेवकों की एक सूची मांगी है. अंतिम सूची का सख्ती से पालन किया जायेगा.
एआइ आधारित सीसीटीवी कैमरों से की जायेगी निगरानी : डीजीपी
इस बीच, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) योगेश बहादुर खुरानिया ने रथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए यहां एक बैठक की. डीजीपी ने कहा कि भुवनेश्वर के पास उत्तरा स्क्वायर को पुरी से जोड़ने वाली सड़क सीसीटीवी निगरानी में होगी और पुरी-कोणार्क रोड पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रयास जारी हैं. भीड़ की आवाजाही और यातायात पर नजर रखने के लिए पहली बार पुरी टाउन थाना में एक एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र स्थापित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि वास्तविक समय की निगरानी के लिए पुरी में प्रमुख स्थानों पर एआइ (कृत्रिम मेधा) युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं.नियंत्रण कक्ष से तीर्थयात्रियों के लिए जारी होगी सलाह
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि तीर्थयात्रियों और आगंतुकों के मार्गदर्शन के लिए नियंत्रण कक्ष से यातायात सलाह जारी की जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) और विशेष एजेंसियों को भी उत्सव के लिए पुरी में तैनात किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमने संबंधित अधिकारियों से केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान पुरी में ड्रोन और ड्रोन रोधी प्रणाली भी तैनात की जायेगी. मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने रविवार को पुरी का दौरा किया और रथों के निर्माण का जायजा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है