26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: श्री श्याम मंदिर में निशान महोत्सव को लेकर भजन संध्या में झूमे भक्त

Rourkela News: श्री श्याम सेवा संघ के मासिक कीर्तन के उपलक्ष्य में श्याम निशान महोत्सव को लेकर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया.

Rourkela News: श्री श्याम सेवा संघ के मासिक कीर्तन के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम निशान महोत्सव को लेकर भजन संध्या का भव्य आयोजन रविवार शाम किया गया. राउरकेला शहर के माहेश्वरी भवन परिसर में श्री श्याम निशान महोत्सव बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया. इसमें श्याम बाबा का फूलों से अलौकिक दरबार सजाया गया. पश्चिम बंगाल से आये कारीगरों ने फूलों से दरबार सजाया. वहीं बाबा की दिव्यजोत जलायी गयी तथा छप्पन भोग लगाया गया. पंडितों ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. मुख्य यजमान के रूप में सत्यम अग्रवाल ने सपत्नीक बाबा श्याम की आराधना की.

बंगाल और ओडिशा के कलाकारों ने भजन पर श्रद्धालुओं को झुमाया

पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आये भजन गायक जयशंकर चौधरी एवं स्थानीय भजन गायक बंटी अग्रवाल व रमन शर्मा ने श्याम बाबा एवं अन्य देवी-देवताओं के एक से बढ़कर एक भजन सुनाये. भजन सुनकर भक्तगण झूमने लगे. इन भजनों में ‘ओ दर्जी सिल दे निशान माने खाटू जाना है’, ‘आओ सांवरिया सरकार’, ‘मोर छड़ी लहराई रे रसिया ओ सांवरे’, ‘झाड़ू दे दे श्याम नहीं तो जाटनी मर जाओगी’, ‘होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम जी के मंदिर में’ आदि एक से बढ़कर एक श्याम बाबा के भजन भक्तों को सुनाये गये. वहीं श्री श्याम बाबा के निशान महोत्सव को लेकर निशान की पूजा-अर्चना की गयी. यही निशान झंडा भक्तों के द्वारा राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में अर्पण किया जायेगा. इसके बाद प्रसाद सेवन का आयोजन किया गया. 500 से ज्यादा श्याम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस निशान महोत्सव में राउरकेला, राजगांगपुर, बीरमित्रपुर और बिसरा समेत शहर से श्याम भक्त शामिल हुए.

झारसुगुड़ा : महाप्रभु की रथयात्रा के लिए नये रथ का होगा निर्माण

झारसुगुड़ा जिला के कोलाबीरा गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर में नये रथ के निर्माण के लिए एक बैठक स्थानीय मौसी मां मंदिर परिसर में रविवार की शाम हुई. इसमें आगामी रथयात्रा से पहले रथ निर्माण कार्य पूरा करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए गांव के तीन गणमान्य व्यक्तियों के साथ अन्य लोगों को सन्यासीपाली व चंदनीमाल जंगल से रथ निर्माण के लिए लकड़ी लाने के लिए चुना गया. इसके लिए कोलाबिरा वन विभाग से जंगल से लकड़ी काट कर लाने के लिए अनुमति लेने की तैयारी जारी होने की जानकारी सदस्य संजय पुजारी ने दी. बताया गया कि वन विभाग कि अनुमति मिलने के बाद पेड़ की पूजा की जायेगी. जिसके बाद लकड़ी काट कर लायी जायेगी. फिर लोगों के आर्थिक सहयोग से रथ निर्माण का कार्य आरंभ किया जायेगा. बैठक में सुशील कुमार दास, रुद्रप्रताप सिंह, राजेश दास, सुकांत साहू, संजय पुजारी, समरेंद्र राय, सुरेंद्र टंडकार, शैलेंद्र राय, अरुण बेहेरा, उमाकांत साहू, महेंद्र साहू, दिव्येंदु दास, विजय पुजारी, राहुल सिंह, निखिल दास व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel