22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: ओडिशा के प्रति बीजू बाबू का योगदान अद्वितीय : शारदा नायक

Rourkela News: उत्कलमणि गोपबंधु कल्याण ट्रस्ट ने बीजू बाबू की जयंती मनायी. इस अवसर पर सांस्कृतिक महोत्सव आकर्षण का केंद्र रहा.

Rourkela News: उत्कलमणि गोपबंधु कल्याण ट्रस्ट और ओड़िया भाषा, साहित्य एवं संस्कृति विभाग, ओडिशा सरकार के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय आइडीएल समाज मंगला केंद्र परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक की जयंती एवं सांस्कृतिक महोत्सव-2025 का आयोजन गुरुवार शाम को किया गया. इसकी अध्यक्षता संस्था के संपादक एवं समाजसेवी अरुण कुमार परिडा ने की.

गांव को काम व मां के सम्मान का नारा दिया था बीजू पटनायक ने

राउरकेला विधायक और पूर्व मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बीजू बाबू ने मुख्यमंत्री के रूप में जमीनी स्तर पर पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ओडिशा में पंचायतीराज अधिनियम-1992 लागू किया था. उन्होंने महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीटें आरक्षित करके इतिहास रचा और गांव को काम व मां का सम्मान का नारा दिया था. श्री नायक ने युवाओं व छात्रों से उनके जैसे महान व्यक्तियों के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. राउरकेला स्टील प्लांट के पूर्व निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने बतौर मुख्य अतिथि बीजू बाबू के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम, राजनीतिक विचारों और सबसे बढ़कर नये ओडिशा के निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में विस्तार से बात की. सुंदरगढ़ जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रद्युम्न त्रिपाठी और आइडीएल औद्योगिक संबंध प्रमुख रंजन मोहंती ने समारोह में अन्य अतिथि के रूप में भाग लिया और बीजू बाबू के उत्कृष्ट कार्यों पर चर्चा की. दोनों ने कहा कि पारादीप बंदरगाह, सुनाबेड़ा मिग विमान कारखाना, राउरकेला में रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (वर्तमान एनआइटी) और हीराकुद बांध के निर्माण में उनका योगदान अद्वितीय था.

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता हुए सम्मानित

इस कार्यक्रम में चित्रकला, भाषण, भोजन निर्माण, पारंपरिक पोशाक, आधुनिक, संबलपुरी, ओड़िशी नृत्य और भजन संगीत जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं सहित 21 श्रेणियों में विजेता तथा अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करनेवाले 84 लोगों को मंच पर ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किये गये. इस कार्यक्रम में रंगमंच निर्देशक मुरलीधर दाश, विश्वनाथ पटनायक, गुरु रॉबर्ट हाइफिल, आरती चौधरी, झानो मुर्मू, सुरथा परिडा, सुनीता परिडा, हरिहर बेहरा, कैलाश चंद्र मल्लिक, भगवान साहू, अंतरयामी बेउरा, बादल पंडा, झुनुलता साहू, मीना बेहेरा, सनातन साहू, कालंदी चरण मल्लिक, पल्लवी बेहरा ने विचार रखे. अंत में ट्रस्ट की संयुक्त सचिव सचला पंडा ने अतिथियों का परिचय कराया, जबकि मंच संयोजन आरती चौधरी तथा वर्षारानी साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया. समारोह में स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद्, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और कई प्रमुख कलाकार शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel