Bhubaneswar News: विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दावे को खारिज कर दिया कि शासन के ‘डबल इंजन’ मॉडल से ओडिशा को फायदा हुआ है और इसे ‘‘दोहरा विश्वासघात’’ करार दिया. शुक्रवार को यहां अपने भाषण के दौरान मोदी ने कहा था कि केंद्र और ओडिशा में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकारों के संयुक्त प्रयासों से राज्य को लाभ हुआ है. वरिष्ठ बीजद नेता संजय कुमार दास वर्मा ने शनिवार को कहा कि भाजपा द्वारा किए गए वादे ‘‘खोखले’’ साबित हुए हैं.
झूठे साबित हुए हैं भाजपा के चुनावी वादे
दास वर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार ने ओडिशा के लोगों के साथ दोहरा विश्वासघात किया है और भाजपा द्वारा किए गए चुनावी वादे बिल्कुल झूठे साबित हुए हैं. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 में ओडिशा को पिछले वर्ष की तुलना में केंद्रीय अनुदान में 18.19 प्रतिशत कम प्राप्त हुआ, जो तथाकथित डबल इंजन मॉडल के पीछे की सच्चाई को उजागर करता है. बीजद नेता ने कहा कि पिछले बजट में, केंद्र सरकार ने पूरे भारत में 12 औद्योगिक शहरों के निर्माण की घोषणा की, लेकिन उनमें से कोई भी ओडिशा में नहीं है, भले ही राज्य में देश के लगभग 40 प्रतिशत खनिज संसाधन हैं. यह एक गंभीर अन्याय है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को जगन्नाथ मंदिर की कोई चिंता नहीं है. बीजद नेता ने कहा कि नवीन पटनायक सरकार ने श्रीमंदिर (जगन्नाथ मंदिर) और पुरी को तीर्थस्थल बनाने के लिए व्यापक विकास कार्य किये थे, लेकिन पिछले एक साल में ऐसी सभी विकास गतिविधियां ठप पड़ गयी हैं.
नवीन पटनायक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक की रविवार को मुंबई में अर्थराइटिस सर्जरी होनी है. इससे पूर्व शनिवार को बीजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य के विभिन्न स्थानों पर पूजा-पाठ किया और उनके जल्द स्वस्थ होकर लौटने की कामना की. बीजद नेताओं ने पुरी, नयी दिल्ली, भुवनेश्वर समेत राज्य के अलग-अलग स्थानों पर दीप दान कर नवीन बाबू के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. शनिवार शाम भुवनेश्वर के राम मंदिर परिसर में भुवनेश्वर मध्य विधायक अनंत नारायण जेना के संजोजन में वरिष्ठ नागरिकों ने नवीन पटनायक के उत्तम स्वास्थ्य की कामना कर हनुमान चालीसा पाठ किया. पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक जल्द से जल्द स्वस्थ होकर लौटें, इसके लिए भगवान राम की सामूहिक प्रार्थना की गयी. मौके पर बीजद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र, पूर्व मंत्री प्रताप जेना, अशोक पंडा, अतनु सव्यसाची नायक, स्नेहांगिनी छुरिया, भुवनेश्वर उत्तर विधायक सुशांत राउत, मेयर सुलोचना दास समेत कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है