Rourkela News: बीजू जनता दल ने सुंदरगढ़ विधायक जोगेश सिंह और 66 अन्य ग्रामीणों की पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने की निंदा की है. विधायक व स्थानीय लोग ग्रामीण सड़कों पर कोयला लदे ट्रकों की आवाजाही के खिलाफ खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और पास की कोयला साइडिंग को स्थानांतरित करने की मांग कर रहे थे. राजधानी भुवनेश्वर स्थित बीजद मुख्यालय (शंख भवन) में शनिवार आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र और पार्टी प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक डॉ लेनिन मोहंती ने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और विधायक को उठाना पूरी तरह से गैरलोकतांत्रिक है.
बिना ग्रामसभा के बनायी गयी है रेलवे साइडिंग
बीजद नेताओं ने कहा कि हेमगिर ब्लॉक में साइडिंग के निर्माण के लिए कोई ग्रामसभा आयोजित नहीं की गयी है. इतना ही नहीं, प्रतिदिन सैकड़ों कोयला लदे ट्रक ग्रामीण सड़कों पर दौड़ते हैं, जिस कारण स्थानीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सुंदरगढ़ विधायक जोगेश सिंह ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए इस सड़क के प्रभारी ग्रामीण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर सूचित किया कि यह सड़क आठ किलोमीटर तक कोयला ढोने वाले ट्रकों के लिए उपयुक्त नहीं है. इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से ओडिशा उच्च न्यायालय में मामला दायर किया गया है, जिसकी सुनवाई 25 जून को होनी है. लेकिन इस दौरान जिस तरह से एक जनप्रतिनिधि को ग्रामीणों के साथ उठाया गया, वह लोकतंत्र का अपमान है. यह स्पष्ट होना चाहिए कि यह अलोकतांत्रिक कृत्य किसके इशारे पर किया गया. डॉ लेनिन मोहंती ने कहा कि बीजू जनता दल एक जनप्रतिनिधि की अलोकतांत्रिक हिरासत की कड़ी निंदा करता है. साथ ही मोहंती ने सवाल उठाया कि ग्रामीणों के हितों की अनदेखी कर साइडिंग के अवैध निर्माण से किसका हित सध रहा है.
विधायक जोगेश सिंह व ग्रामीणों को पुलिस ने 19 घंटे बाद रिहा किया
सुंदरगढ़. सुंदरगढ़ पुलिस ने विधायक जोगेश सिंह और ग्रामीणों को 19 घंटे की हिरासत के बाद रिहा कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उप-जिलापाल, एडिशनल एसपी और एसडीपीओ तथा हिरासत में लिये गये विधायकों और ग्रामीणों के साथ बातचीत के बाद उन्हें रिहा किया है. आगामी छह तारीख को जिला प्रशासन, पुलिस, ग्रामीणों और विधायक के बीच चर्चा करने का निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि पुलिस ने विधायक समेत 64 ग्रामीणों को धरनास्थल से उठाकर हिरासत में लिया था. विधायक और स्थानीय ग्रामीण हेमगिरी ब्लॉक स्थित बरपाली रेलवे साइडिंग में कोयला परिवहन के विरोध में चार महीने से धरना दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है