21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: भाजपा ने झारसुगुड़ा नगरपालिका को बताया भ्रष्टाचार का अड्डा, बीजद ने किया पलटवार

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्य ठप होने का आरोप भाजपा की ओर से लगाया गया है. वहीं बीजद ने पलटवार किया है.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्य ठप होने का दावा करते हुए भाजपा की ओर से शनिवार को नगरपाल के इस्तीफा की मांग की गयी. यहां आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि नगरपाल लोगों की समस्याओं का समाधान करने की बजाय मूकदर्शक बनी हुई हैं. वहीं, बीजद की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेताओं पर पलटवार किया गया. बीजद नेताओँ ने विधायक टंकधर त्रिपाठी पर साफ-सफाई के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप लगाया.

भ्रष्टाचार का अड्डा बन गयी है झारसुगुड़ा नगरपालिका : विमलेंदु भोल

बीटीएम स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शहरी मंडल अध्यक्ष विमलेंदु भोल ने कहा कि झारसुगुड़ा नगरपालिका भ्रष्टाचार का अड्डा बन गयी है. नगरपालिका में पहली बार सतर्कता विभाग ने प्रवेश किया है. नगरपालिका की ओर से मच्छर तेल खरीद में भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व कार्यकारी अधिकारी व कर्मचारी जेल जा चुके हैं. यहां तक कि नगरपालिका अध्यक्ष भी अग्रिम जमानत पर हैं. नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में नियमित रूप से नालों की सफाई नहीं हो रही है. घरों से कचरा उठाने का काम भी नियमित रूप से नहीं हो रहा है. नतीजतन मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. ऐसी स्थिति में नगरपालिका अध्यक्ष इन कार्यों को करने के बजाय मूकदर्शक बनी हुई हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

2022 से नगरपालिका की स्थिति हो गयी है दयनीय

भोल ने कहा कि बीजद 22 वर्षों से नगरपालिका को लूट रहा है. 2022 के बाद से नगरपालिका की स्थिति दयनीय हो गयी है. नगरपालिका की ओर से कोई भी विकास कार्य नहीं किया जा रहा है, जो कि नगरपालिका पर काबिज बीजद की विफलता को दर्शाता है. ऐसी स्थिति में विधायक टंकधर त्रिपाठी सड़क पर उतरकर शहर की जाम पड़ी ड्रेन (नाली) के कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं और विभिन्न वार्डों में घूमकर आम लोगों से चर्चा कर रहे हैं और विकास कार्यों में तेजी ला रहे हैं. इस संवाददाता सम्मेलन में मंडल अध्यक्ष अरविंद पाठक, पार्षद वंदना मुंदडा, देवव्रत पांडे और तरंग दुबे, पूर्व शहर मंडल अध्यक्ष डिलेश्वर राव, जिला सचिव पुरुषोत्तम थिरानी और रघुराम पाल, राज्य अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव बलविंदर सिंह, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज कलेट, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष यादव, उपाध्यक्ष नेताजी पटनायक, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष बीरेंद्र पांडे प्रमुख उपस्थित थे.

स्वच्छता के नाम पर विधायक बटाेर रहे हैं झूठी वाहवाही : बीजद

बीजू जनता दल की ओर से यहां एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि झारसुगुड़ा शहर में नगर परिषद की ओर से स्वच्छता, नालियों की सफाई आदि अभियान चलाये जा रहे हैं. लेकिन झारसुगुड़ा विधायक ने लोगों की सराहना पाने के लिए उनके निर्देश पर यह काम किये जाने की बात मीडिया में कही है, जो कि झूठ है. झारसुगुड़ा नगर परिषद की महापौर और पार्षद इसमें उपस्थित थे. बीजद की ओर से कहा गया कि विधायक कहते हैं कि झारसुगुड़ा के विकास के लिए टीम मिलकर काम करेगी, लेकिन उन्होंने विभिन्न वार्डों के दौरे के दौरान नालियों की सफाई के लिए गठित टीम के सदस्यों और परिषद को इसकी जानकारी नहीं दी. इसी प्रकार झारसुगुड़ा नगर परिषद को भी विभिन्न विकास कार्यों के लिए सरकार से धनराशि मिल रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि अगर झारसुगुड़ा के लिए मास्टर ड्रेन परियोजना को मंजूरी दी जाती है, तो शहरवासियों को फायदा होगा. मौके पर नगरपाल रानी हाती के साथ पार्षद कैलाश नंदा, लाला शर्मा, नवनीत कोर, मधुमिता सुभानिल, गीतांजलि पांडा, नेत्ररानी साहा, सुषमा बराल, सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel