Bhubaneswar News: ओडिशा में डायरिया फैलने को लेकर बीजू जनता दल (बीजद) की ओर से की जा रही बयानबाजी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनिल बिश्वाल ने बीजद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि डायरिया जैसे गंभीर स्वास्थ्य विषय पर राजनीति करना दुर्भाग्यजनक है. अनिल बिश्वाल ने कहा कि बीजद राज्य में बनी नयी सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को सहजता से स्वीकार नहीं कर पा रही है और अब डायरिया को लेकर राजनीति कर रही है.
बीजद के शासनकाल में भी व्यापक स्तर पर फैला था डायरिया
अनिल बिश्वाल ने याद दिलाया कि बीजद के शासनकाल में भी डायरिया व्यापक स्तर पर फैला था. वर्ष 2022 में रायगड़ा में डायरिया से छह लोगों की मौत हुई थी और 2018 में राउरकेला में भी बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए थे. उन्होंने कहा कि तब केंद्रीय टीम ने ओडिशा आकर राज्य सरकार को रिपोर्ट भी सौंपी थी, लेकिन बीजद ने विधानसभा में उसे राजनीतिक रंग देकर गंभीरता से नहीं लिया. आज बीजद दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने 24 वर्षों के शासन की विफलताओं पर आत्ममंथन करे.
लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में विफल रहा बीजद
बिश्वाल ने आरोप लगाया कि बीजद की सरकार शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में बुरी तरह असफल रही है, जबकि केंद्र सरकार ने इस उद्देश्य से 55,000 करोड़ रुपये आवंटित किये थे. इसके बावजूद आज भी राज्य के 18,000 से अधिक गांवों में पीने के पानी की सुविधा नहीं है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीजद सरकार ने एक भी शोध यूनिट स्थापित नहीं की. वर्तमान सरकार और स्वास्थ्य मंत्री इस समस्या को संवेदनशीलता से ले रहे हैं और हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है. भाजपा सरकार डायरिया की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.
भुवनेश्वर : बीएमसी ने होटलों और रेस्त्रां में चलाया जांच अभियान
राजधानी के आस-पास के इलाके में डायरिया के मामले मिलने के बाद भुवनेश्वर महानगर निगम (बीएमसी) की ओर से होटलों व रेस्त्रां में जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शनिवार को भिन्न होटलों और रेस्त्रां में ग्राहकों को परोसी जा रही खाद्य सामग्री की जांच की गयी. खाद्य सुरक्षा विभाग और बीएमसी की टीमों ने इस छापेमारी में हिस्सा लिया. अधिकारियों ने होटलों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, साफ-सफाई और पेयजल की जांच की और सैंपल लिया.जाजपुर में पांच होटलों को किया गया सील
जाजपुर जिले में नौ जून से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है. सैकड़ों लोगों का जहां अस्पतालों में अब भी इलाज चल रहा है, वहीं करीब एक दर्जन लोग इसकी चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं. क्षेत्र में डायरिया की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास शुरू किये गये हैं. होटलों और रेस्त्रां पर नियमित छापेमारी अभियान चल रहा है. इसी क्रम में शनिवार को यहां पांच होटलों को सील किये जाने की सूचना मिली है. चंडीखोल में एक, जबकि बालीचद्रपुर में चार होटलों को सील किया गया है. ये होटल 14 जुलाई तक बंद रहेंगे.विभागीय टीमें नियंत्रण के लिए प्रयासरत
जाजपुर जिले में नौ जून को डायरिया के मामलों की पुष्टि हुई थी. इसके बाद राज्य के सात जिलों में डायरिया के मामले मिले हैं. इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायतीराज एवं पेयजल, गृह एवं शहरी विकास, महिला एवं शिशु विकास, मिशन शक्ति आदि विभागों की ओर से टीम बनाकर डायरिया की रोकथाम के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है