22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: महिलाओं को शिक्षित व आत्मनिर्भर बनाने का किया आह्वान

Rourkela News: भाजपा का नारी शक्ति सेवा सम्मान समारोह भंज भवन में आयोजित हुआ. इसमें अतिथियों ने महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया.

Rourkela News: भाजपा की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेक्टर-5 स्थित भंज भवन में नारी शक्ति सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष अनामिका मित्तल, मुख्य वक्ता समिता मिश्रा, अतिथि पद्मिनी पाणिग्रही और कल्पना शतपथी ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया. विधायक दुर्गा चरण तांती ने कहा कि सशक्त, समृद्ध और स्वस्थ समाज के निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने महिला दिवस की सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी.

महिलाओं का कार्य रचनात्मक समाज के निर्माण पर निर्भर

मुख्य अतिथि अनामिका मित्तल ने कहा कि महिलाओं का कार्य रचनात्मक समाज के निर्माण पर निर्भर करता है. मुख्य वक्ता समिता मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुरुआत के बाद से हुए क्रांतिकारी बदलावों पर प्रकाश डाला. महिलाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि किस तरह महिलाओं ने नागरिक के रूप में अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है. विशिष्ट अतिथि पद्मिनी पाणिग्रही और कल्पना शतपथी ने कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्रों में अग्रणी हैं और राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद तक आसीन हैं. अतिथियों के साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता लतिका पटनायक, प्रमिला दास, अय्याम्मा नायडू, गंगाधर दाश, कल्पना लेंका, प्रमिला सुना, आशा नायडू, चंद्रशेखर शतपथी उपस्थित थे.

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाएं सम्मानित

सुमित्रा महापात्रा, रश्मिता पंडा, आरती कर, मनोरमा राउत, विष्णुप्रिया दाश, कल्याणी दास, रश्मिरेखा मिश्रा, सत्यरामयी द्विवेदी, देबास्मिता मोहंती, गौरी नाग, सुरभि मल्लिक, सौम्या महापात्रा, सुचित्रा द्विवेदी, सुनीता जयपुरिया, अंजलि महानंद, रेणु तांती, आयुषा पात्रा, बेबीबाला मोहंती, देवकी बिशोई, सुज्ञानी कुमारी बारिक, ममता केथिहार, भारती सिंह और सागरिका मोहंती को सम्मानित किया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में अष्ट सखी कला संगम, राउरकेला ओम शांति, पतंजलि योग केंद्र सेक्टर-20 के कलाकारों तथा सागरिका मोहंती ने नृत्य प्रस्तुत किया. अंत में ममता राउत ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel