Rourkela News: बंडामुंडा रेलवे स्टेशन में गुरुवार रात करीब आठ से 8:30 बजे के बीच एक बीएसएफ जवान जख्मी हालत में पड़ा मिला था. उसे इलाज के लिए पहले बंडामुंडा रेल अस्पताल, फिर राउरकेला सरकारी अस्पताल तथा बाद में जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, बंडामुंडा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात ड्यूटी कर रहे बंडामुंडा आरपीएफ के जवानों ने प्लेटफॉर्म संख्या-1 और 2 के बीच में एक व्यक्ति को घायल हालात में देखा. पता करने पर घायल व्यक्ति का परिचय बीएसएफ जवान के तौर पर मिला.
बंडामुंडा में रहते हैं जवान के रिश्तेदार
आरपीएफ के जवानों ने तत्काल इस बारे में बंडामुंडा आरपीएफ ओसी अरुण कुमार को सूचित किया. ओसी अरुण कुमार और जवानों ने बंडामुंडा अस्पताल की एंबुलेंस को बुलाया और घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया. बीएसएफ जवान के सिर पर गहरी चोट होने के कारण रेल अस्पताल में उनका मरहम पट्टी कर बेहतर इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया. चोट गहरी होने के कारण घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल से जय प्रकाश अस्पताल रेफर किया गया. जहां घायल जवान का इलाज चल रहा है. घायल जवान का नाम प्रमोद कुमार सिंह बताया जा रहा है. उसके रिश्तेदार बंडामुंडा के रहने वाले हैं. घटना की सूचना पाते ही बंडामुंडा में रहने वाले जवान के रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे. बीएसएफ जवान प्लेटफॉर्म पर कैसे गिर गया, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है.
ब्रजराजनगर : बागडिही स्टेशन में मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत
चक्रधरपुर मंडल के अधीन बागडिही रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को मालगाड़ी से कटकर एक युवक की मौत हाे गयी है. झारसुगुड़ा जीआरपी एक मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. यह घटना बागडिही रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर खंभा नंबर 493/9 के पास हुई. मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास होगी. खबर मिलने पर झारसुगुडा जीआरपी के एसआइ अजीत प्रधान, आरपीएफ के हीरा सिंह ठाकुर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. मृतक का शिनाख्त नहीं होने के कारण 96 घंटे के लिए शव गृह में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है