Rourkela News: दक्षिण पूर्व रेलवे पेंशनर ऑर्गेनाइजेशन बंडामुंडा के तत्वावधान में वरिष्ठ वर्ग के लिए आयोजित प्रथम कैरम प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई. इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक आयु के 24 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें डबल वर्ग के फाइनल मुकाबले में उज्ज्वल भट्टाचार्जी और अरविंद सागर की जोड़ी ने ने तीन में से दो सेट जीतकर पीके माल और शांतिलाल तांती को हराकर खिताब अपने नाम किया. सिंगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में ए सत्या राव ने तीन में से दो सेट जीतकर संदीप रॉय को हराया और खिताब पर कब्जा जमाया.
अतिथियों ने विजेताओं को किया सम्मानित
इस टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में बंडामुंडा रेलवे अस्पताल के एसीएमएस डॉ तापस मजूमदार, अधिवक्ता श्यामल सहाय, रेलवे पेंशनर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष एचसी मंडल और सचिव एचआर पाणि ने सभी खिलाड़ियों का सम्मानित किया. साथ ही दक्षिण पूर्व रेलवे पेंशनर ऑर्गेनाइजेशन बंडामुंडा के सभी सदस्यों ने रेलवे इंस्टीट्यूट के जीते मेंस कांग्रेस के नौ सदस्यों को उनकी जीत पर बधाई दी.
बंडामुंडा रेलवे इंस्टीट्यूट का चुनाव : सभी नौ पदों पर मेंस कांग्रेस के प्रत्याशी जीते
बंडामुंडा रेलवे इंस्टीट्यूट के प्रबंध समिति का चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ. रात 9 बजे घोषित परिणाम में बंडामुंडा दक्षिण पूर्व रेलवे के मेंस कांग्रेस के नौ सदस्य निर्वाचित हुए. जीते सदस्यों में चंद्रशेखर राव, आइ वेंकट राव (साधु), जीतेंद्र कुमार सिंह, कमलाकांत मोहंती, आरएसएस स्वामी, नव कुमार त्रिपाठी, कन्हैया राम, पी राजेश्वर, तापस बनर्जी शामिल हैं. जीत पर दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के ब्रांच -1 बंडामुंडा अध्यक्ष श्रीनिवास राव, देवाशीष पति समेत अन्य ने फूलमाला पहना कर सभी का स्वागत किया. इस चुनाव में 335 मतदाताओं ने वोट डाले. डी चंद्रशेखर राव को 204, आइ वेंकट राव(साधु) को184, जीतेंद्र कुमार सिंह 184, कमलाकांत मोहंती 177, आरएसएस स्वामी 177, नव कुमार त्रिपाठी 176, कन्हैया राम को 169, पी राजेश्वर 160, तापस बनर्जी ने 158 मत पाकर जीत हासिल की. अन्य यूनियन से जुड़े पराजित उम्मीदवारों में मुकुल कुल्लू को 141, धुमा सरदार 128, दिलीप कुमार सामल 126, एम वेंकटेश्वर राव 126, एसवीएन मूर्ति को 125 वोट, राजा मुखर्जी 123, के नागराजू 119, जय गोपाल अग्रवाल 112, रवींद्र नाथ साहा को 111 मत मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है