23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: जनता से जुड़ने का प्रयास हमारी सरकार की पहचान है : मोहन माझी

Bhubaneswar News: भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय विकास वाहन यात्रा का शुभारंभ किया. उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायीं.

Bhubaneswar News: ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महात्मा गांधी मार्ग पर राज्य स्तरीय विकास वाहन यात्रा का शुभारंभ किया. पंचायती राज एवं पेयजल विभाग द्वारा आयोजित इस यात्रा का लक्ष्य 314 ब्लॉकों, 115 शहरी निकाय क्षेत्रों और पांच महानगर निगमों तक राज्य सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाना है.

डबल इंजन सरकार ने दोहरी रफ्तार से जनता की आशाओं को पूरा किया

मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण जन है. जनसेवा में ही जीवन की सार्थकता है. डबल इंजन सरकार ने दोहरी रफ्तार से काम कर जनता की आशाओं को पूरा किया है. उन्होंने इस यात्रा को सरकार और आम जनता के बीच सेतु बताया, जो दूर-दराज के इलाकों तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं, किसानों, आदिवासियों एवं युवाओं के सशक्तीकरण से ओडिशा ने इस एक वर्ष में व्यापक परिवर्तन देखे हैं. सरकार ने ग्राम-शहर सभी स्तर पर विकास के अवसर बनाये हैं. मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सभी योजनाओं की सफलता के लिए जनभागीदारी होनी चाहिए. इसीलिए विकास वाहन के जरिये सरकार की प्रगति प्रवाह पुस्तक एवं योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचायी जायेगी. इसके साथ ही संबंधित वीडियो क्लिप आदि भी दिखायी जायेंगी, जिससे प्रशासन और जनता के बीच संबंध और मजबूत हों.

‘विकसित एवं समृद्ध ओडिशा’ के लक्ष्य को करेंगे साकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले दिन से ही जनता के साथ जुड़ने का प्रयास जारी है और आज यह यात्रा उसी भावना को और गति देने का माध्यम है. इससे हम विकसित एवं समृद्ध ओडिशा के लक्ष्य को साकार करेंगे. इस अवसर पर पंचायती राज एवं पेयजल विभाग के मंत्री रवि नारायण नायक ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से आज डबल इंजन की सरकार ओडिशा के समग्र विकास और समृद्धि की जिम्मेदारी निभा रही है. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में लोकप्रिय मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के नेतृत्व में समृद्ध ओडिशा के निर्माण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि यह समय राज्य के विकास और राष्ट्र की प्रगति के लिए सपनों, संकल्पों और संभावनाओं का प्रतीक बन चुका है. विकास वाहन की यह शुरुआत ओडिशावासियों के प्रति सरकार की समर्पित भावना का एक नया अध्याय है. कार्यक्रम में एकाम्र-भुवनेश्वर विधायक बाबू सिंह, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, विकास आयुक्त अनु गर्ग, विभागीय सचिव गिरिश एसएन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री ने बुद्धिजीवियों, पुरस्कार विजेताओं और स्वयंसेवियों किया संवाद

ओडिशा सरकार के पहले वर्ष की सफलता के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोक सेवा भवन स्थित कन्वेंशन सेंटर में राज्य के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, बुद्धिजीवी और स्वयंसेवियों से संवाद कर राज्य सरकार के कार्यों और उपलब्धियों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि बीते एक वर्ष राज्य सरकार के लिए जनता से जुड़ने और वादों को निभाने का वर्ष रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के महान सपूतों को सम्मान देने और ओड़िया अस्मिता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित करने के लिए सरकार कई नयी पहल कर रही है. आने वाले समय में 21 महापुरुषों की प्रतिमाएं विभिन्न स्थानों पर स्थापित की जायेंगी, जिनके जन्मस्थानों पर स्मृति संग्रहालय, व्याख्यान केंद्र और बच्चों के लिए उद्यान भी बनाये जायेंगे. कार्यक्रम के दौरान संस्कृति मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि ओडिशा आज अपनी अस्मिता की रक्षा के लिए ठोस कदम उठा रहा है, जो मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता और इच्छाशक्ति का परिणाम है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘संस्कृति से समृद्धि’ का विमोचन भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel