24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: अंडर-14 में डेनियल पब्लिक स्कूल ब्रजराजनगर और विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल चैंपियन

Jharsuguda News: ब्रजराजनगर में सीआइएसइ जोनल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसकी विजेता टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगी.

Jharsuguda News: ब्रजराजनगर स्थित डेनियल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को सीआइएसइ जोनल कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में झारसुगुड़ा जोन के आठ आइसीएसइ स्कूलों के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम, 17 वर्ष से कम और 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक और बालिका वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी.

अंडर-17 बालिका वर्ग में बेलपहाड़ इंग्लिश स्कूल ने जीता खिताब

ब्रजराजनगर नगरपाल गोपाल सीतानी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार उपन चरण साहू, शिक्षा शिरोमणि सुशील पुरोहित और विद्यालय के निदेशक डॉ विजय कुमार पटनायक उपस्थित थे. प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग में डेनियल पब्लिक स्कूल ब्रजराजनगर, 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिका वर्ग में विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग में शिक्षा निकेतन ब्रजराजनगर, 17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिका वर्ग में बेलपहाड़ इंग्लिश मीडियम स्कूल, 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक वर्ग में डेनियल पब्लिक स्कूल और 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिका वर्ग में सेंट जोसेफ स्कूल संबलपुर चैंपियन बने. इन विजेता टीमों के खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक शिक्षा शिक्षक अक्षय कुमार नायक के नेतृत्व में किया गया.

बरगढ़ : सीबीएसइ ईस्ट फार जोन स्विमिंग क्लस्टर का उद्घाटन

संस्कार इंटरनेशनल स्कूल बरगढ़ में शुक्रवार को तीन दिवसीय सीबीएसइ ईस्ट फार जोन स्विमिंग क्लस्टर का उद्घाटन किया गया. इस प्रतियोगिता में पूर्वी भारत के पांच राज्यों से लगभग 950 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र दीप प्रज्ज्वलन और मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. मुख्य अतिथि सावित्री देवी सावड़िया ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की. प्रतियोगिता में विभिन्न स्विमिंग इवेंट्स शामिल हैं और इसे 25 सदस्यों की टीम द्वारा जज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel