Rourkela News : मोदी सरकार पर कॉरपोरेट, पूंजीपतियों और मालिकों के पक्ष में सभी श्रम कानूनों को बदलकर चार श्रम संहिताएं बनाने का आरोप लगाते हुए मजदूर संगठन सीटू ने इसका विरोध किया है. सीटू ने कहा है कि देश के मजदूर वर्ग और विभिन्न श्रमिक संघों द्वारा इसका कड़ा विरोध किए जाने के बावजूद सरकार ने इसे बलपूर्वक लागू करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसके विरोध में 17 सूत्री मांगों को लेकर देश के केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, कर्मचारी महासंघों और विभिन्न जन संगठनों ने 20 मई को आम हड़ताल की अपील है. सुंदरगढ़ जिले में इस हड़ताल को सफल बनाने को लेकर सेक्टर 16 स्थित श्रमिक भवन में सीटू सुंदरगढ़ जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक में सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्य महासचिव विष्णु मोहंती ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होने तथा देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. जिला उपाध्यक्ष श्रीमंत बेहरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के महासचिव विमान माईती ने विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की. नेताओं ने बताया कि इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों के श्रमिक, जिनमें इस्पात, ईंट, खनन श्रमिक, निर्माण, औद्योगिक श्रमिक, कोयला, परिवहन, आशा आंगनवाड़ी रसोइया एवं आम जनता शामिल होंगे. देश के प्रमुख किसान संगठनों के गठबंधन संयुक्त किसान मोर्चा ने हड़ताल को समर्थन देने की घोषणा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है