22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: सीइएम-आरएसइ में अत्याधुनिक क्रायोजेनिक सफाई प्रणाली और मेक-शिफ्ट हॉट बॉक्स चालू

Rourkela News: आरएसपी के सीइएम-आरएसइ में अत्याधुनिक क्रायोजेनिक सफाई प्रणाली और मेक-शिफ्ट हॉट बॉक्स चालू किया गया है.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के केंद्रीय विद्युत् अनुरक्षण-रिपेयर शॉप इलेक्ट्रिकल (सीइएम-आरएसइ) ने हितधारकों को उन्नत रखरखाव समाधान प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए एक अत्याधुनिक क्रायोजेनिक सफाई प्रणाली और एक अभिनव मेक-शिफ्ट हॉट बॉक्स को सफलतापूर्वक चालू किया है.

मोटर वाइंडिंग की सफाई होगी आसान

नये उपकरणों का परीक्षण और कमीशनिंग 31 जुलाई, 2025 को मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) राज किशोर मुदुली और महाप्रबंधक प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष (सीइएम) संतोष कुमार पोलाकी की उपस्थिति में की गयी. इस अवसर पर संयंत्र के कई वरिष्ठ अधिकारी और सीइएम-आरएसइ के बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे. क्रायोजेनिक सफाई प्रणाली मोटरों की सफाई के लिए एक अत्यधिक उन्नत और सुरक्षित विधि का प्रतिनिधित्व करती है. ड्राई-आइस ब्लास्टर का उपयोग करते हुए, यह प्रणाली 3-15 बार की दबाव सीमा पर संचालित होती है और 10 से 65 किलोग्राम प्रति घंटे की दर से ड्राई-आइस प्रदान करती है. ड्राई-आइस, कार्बन डाइऑक्साइड का ठोस रूप, बिना द्रव्य अवस्था में आये सीधे ठोस से गैस में उर्ध्वपातित हो जाता है, जिससे यह इन्सुलेशन अखंडता से समझौता किये बिना मोटर वाइंडिंग की सफाई के लिए आदर्श बन जाता है.

औद्योगिक हॉट ब्लोअर से लैस है मेक-शिफ्ट हॉट बॉक्स

वहीं, हाल ही में पेश किया गया मेक-शिफ्ट हॉट बॉक्स, जो ऊष्मा-प्रतिरोधी तिरपाल और औद्योगिक हॉट ब्लोअर से लैस है, दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित कार्यों के लिए प्रभावी ऑन-साइट ताप उपचार प्रदान करता है, जिससे मोटरों को सीइएम-आरएसइ सुविधा तक ले जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है. अनिवार्य रूप से, हॉट बॉक्स अब मोटर तक जाता है, न कि इसके विपरीत. यह दृष्टिकोण बरसात के मौसम में विशेष रूप से उपयोगी है, क्योंकि यह रखरखाव टीमों को मोटरों को तोड़े बिना इष्टतम इन्सुलेशन प्रतिरोध (आइआर) मान बनाये रखने में सक्षम बनाता है.

आरएसपी ने प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए मांगा आवेदन

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी), प्रशिक्षु अधिनियम, 1961/1973 के अंतर्गत एक वर्ष की अवधि के लिए प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित कर रही है. आइटीआइ योग्यता वाले 440 ट्रेड प्रशिक्षु, डिप्लोमा योग्यता वाले 271 तकनीशियन प्रशिक्षुओं और बी-टेक योग्यता वाले 105 स्नातक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षुता प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. चयनित प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 और प्रशिक्षुता नियम, 1992 (समय-समय पर संशोधित) के अनुसार मासिक वजीफा मिलेगा. पात्र उम्मीदवारों की आयु 31 अगस्त, 2025 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. प्रशिक्षुओं का चयन संबंधित ट्रेड या विषय की अंतिम योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए, योग्यता के आधार पर किया जायेगा. ओडिशा सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, आरक्षण और छूट प्रदान की जायेगी. उम्मीदवारों को ट्रेड अप्रेंटिस (आइटीआइ) के लिए आवेदन करने से पहले भारत सरकार के संबंधित अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, अर्थात https://apprenticeshipindia.gov.in, और स्नातक/तकनीशियन अप्रेंटिस (डिग्री/डिप्लोमा) के लिए https://nats.education.gov.in पर पंजीकरण करना होगा. उम्मीदवारों के पास भविष्य में संचार के लिए एक वैध ई-मेल आइडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए. पंजीकरण के बाद, आवेदकों को पोर्टल पर दिये गये निर्देशों के अनुसार विशेष रूप से ‘सेल राउरकेला स्टील प्लांट’ नाम से आवेदन करना होगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2025 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel