Rourkela News: श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा राजगांगपुर की नयी कमेटी के गठन को लेकर विवाद गहरा गया है. एक ओर जहां रविवार को गठित पूजा कमेटी ने रमेश अग्रवाल को अध्यक्ष बनाये जाने का दावा किया है. वहीं कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने प्रेसवार्ता बुलाकर नयी कमेटी को असंवैधानिक करार दिया है. उन्होंने कहा है कि वे कमेटी के सत्र 2024-25 के अभी भी अध्यक्ष हैं.
चुनाव के लिए गणेश पूजा से पूर्व बुलायेंगे बैठक
कमल अग्रवाल ने कहा कि अभी तक न तो नयी कमेटी के गठन के लिए बैठक बुलायी है और न ही पुरानी कमेटी को भंग किया गया है. अभी गणेश पूजा को काफी समय है. पूजा से पूर्व नियत समय पर कमेटी नयी कार्यकारिणी के चुनाव के लिए बैठक बुलायेगी. जिसमें सर्वसम्मति से कमेटी का चयन किया जायेगा या फिर जरूरत पड़ी, तो चुनाव कराया जायेगा. लेकिन कमेटी के संविधान के तहत कार्य न कर इस तरह एक बैठक बुलाकर अपने मन से किसी को कमेटी का अध्यक्ष चुना जाना स्वीकार्य नहीं है.
बैठक में रमेश अग्रवाल को अध्यक्ष चुने जाने का किया गया था दावा
मारवाड़ी पंचायत धर्मशाला में रविवार को स्थानीय आयोजित श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा कमेटी (कम्युनिटी सेंटर) की एक बैठक में रमेश अग्रवाल को वर्ष 2025 के गणेश पूजा के लिए सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिये जाने का दावा किया गया था. साथ ही उन्हें कमेटी गठित करने का अधिकार दिये जाने की बात कही गयी थी. रमेश अग्रवाल ने कहा था कि कमल अग्रवाल के अध्यक्ष के तौर पर लिए गये निर्णयों पर सदस्यों में नाराजगी थी. उन्हें नयी कमेटी बनाने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया, जिस कारण यह बैठक बुलाकर नयी कमेटी गठित की गयी. इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल सहित बिनोद अग्रवाल, विकास अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, मनोज मित्तल, रमेश सोनी, दिनेश पुरोहित, रोहित जैन, हेमंत अग्रवाल, नरेश चौधरी, राजेश दाहिमा, ब्रिज मोहन अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, राजेश राजुका शामिल थे.कमल अग्रवाल की सहधर्मिणी पर अभद्र टिप्पणी का मामला थाना पहुंचा
इधर, नयी कमेटी का अध्यक्ष चुने जाने को लेकर हुई बैठक में कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष कमल अग्रवाल की पत्नी तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राजगांगपुर शाखा अध्यक्ष अनीता अग्रवाल पर भद्दी टिप्पणी भी किये जाने की बात सामने आयी है. जिस पर अनीता अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में एक मौखिक शिकायत राजगांगपुर थाना में दी है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर आज महिलाओं के सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है, वहीं कमेटी में उनकी नि:स्वार्थ भाव से की गयी सेवा के बदले उनके खिलाफ भद्दी टिप्पणी से वे आहत हैं. आगे किसी महिला की पीठ के पीछे इस तरह की टिप्पणी न हो, इसलिए उन्होंने इस मामले को पुलिस के संज्ञान में लाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है