22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: गाय का पालन कर आत्मनिर्भर बनें किसान : टंकधर त्रिपाठी

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में गाय क्रेत-विक्रेता सम्मेलन आयोजित हुआ. विधायक ने लोगों को जिले को दुग्ध उत्पादन में जिले को प्रथम स्थान दिलाने का आह्वान किया.

Jharsuguda News: जिले में दुग्ध उत्पादन को दोगुना करने तथा झारसुगुड़ा जिले को दुग्ध उत्पादन में राज्य में प्रथम स्थान दिलाने के उद्देश्य से गाय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया. झारसुगुड़ा तकनीकी विद्यालय के सभागार में आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि विधायक टंकधर त्रिपाठी शामिल हुए और आशा जतायी कि यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा.

जिले में 13 हजार लीटर दूध का प्रतिदिन हो रहा उत्पादन

विधायक टंकधर त्रिपाठी ने लोगों को गाय पालन से आर्थिक लाभ प्राप्त करने तथा आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी. कहा कि जिला प्रशासन, जिला पशु संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, ओडिशा आजीविका मिशन तथा ओमफेड (समलेश्वरी मिल्क यूनियन लिमिटेड, एसएएमयूएल) ने संयुक्त रूप से झारसुगुड़ा जिले में राज्य में पहली बार क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया तथा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सहयोग मांगा. विधायक ने कहा कि जिले में कार्य कर योजना को और अधिक प्रभावी बनाया जाये. वर्तमान जिले में लगभग 13 हजार लीटर दूध का उत्पादन प्रतिदिन हो रहा है, अगले वर्ष जुलाई तक इसे दोगुना करने का प्रयास किया जा रहा है. विधायक ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से क्रेता व विक्रेता को एक स्थान पर लाया गया है.

10 लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र

इस अवसर पर विधायक ने गायों के संरक्षण व गायों के माध्यम से परिवार व समाज कैसे स्वावलंबी बनें, इस पर जोर दिया. इस अवसर पर विधायक ने 10 लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपा. कार्यक्रम में जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने गोपालकों का उत्साहवर्धन किया. समलेश्वरी दुग्ध संघ लिमिटेड की महाप्रबंधक डॉ सरोज साहू व अध्यक्ष विद्याधर ने मुख्य कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. आइएएस प्रज्ञानंद गिरी, सीडीवीओ डॉ दयासागर धुरिया व सहकारी समिति के सहायक रजिस्ट्रार रमेश चंद्र टोप्पो उपस्थित थे. ओडिशा आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ पुष्पाश्री नायक ने क्रेता (गोपालक) और विक्रेता के बीच संवाद का आयोजन किया. गोपालकों ने अपने अनुभव साझा किये कि किस तरह वे दूध उत्पादन करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने हैं. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न हिस्सों से 600 से अधिक गोपालक शामिल हुए.

एमपीएस और बाबूचिपडीही स्कूल के छात्रों में 30 हॉकी स्टिक वितरित

राज्य खेल एवं युवा सेवा कार्य विभाग की ओर से लैयकेरा ब्लॉक के आरएमपीएस स्कूल में आयोजित एक समारोह में झारसुगुड़ा जिला हॉकी संघ को हॉकी स्टिक और उपकरण प्रदान किये हैं. इस अवसर पर विधायक टंकधर त्रिपाठी ने एमपीएस स्कूल और बाबूचिपडीही स्कूल के छात्रों को 30 हॉकी स्टिक प्रदान की. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने 15 करोड़ रुपये की लागत से प्रत्येक ब्लॉक में एक स्टेडियम बनाने की घोषणा की है. इसके अलावा हर स्कूल में हॉकी और फुटबॉल की सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी. ओडिशा राज्य हॉकी संघ के सचिव सनातन साहू ने जिला हॉकी संघ के कार्यों की सराहना की. इस कार्यक्रम में झारसुगुड़ा जिला एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव सोनू रोनाल्ड, हॉकी संघ की ज्योति लाट, जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी विमल तांडी, ओडिशा हॉकी संघ के उपाध्यक्ष जीवन मोहंती मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel