Rourkela News: महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा 27 जून को निकाली जायेगी. इसके लिए स्मार्ट सिटी राउरकेला में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. राउरकेला में उदित नगर सहित सिविल टाउन शिप, सेक्टर के विभिन्न इलाकों, कोयलनगर, बसंती कॉलोनी, प्लांट साइट रोड आदि से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी. लेकिन सड़क पर बने छोटे-बड़े गड्ढे और टूटे-फूटे फुटपाथ रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए परेशनी का सबब बन सकते हैं. प्रशासन से रथ यात्रा से पहले इन सड़कों व फुटपाथ की मरम्मत की मांग स्थानीय लोग कर रहे हैं.
उदित नगर से स्टेशन तक निकलती है रथ यात्रा
उदितनगर से रथ यात्रा निकल कर मुख्य मार्ग से होते हुए स्टेशन के पास संकट मोचन हनुमान मंदिर तक जाती है. उदित नगर श्री जगन्नाथ मंदिर और आंबेडकर चौक के बीच सड़क पर एक बड़ा गड्ढा उभरा हुआ है, जो किसी हादसे का कारण बन सकता है. उदितनगर के पास सड़क पर बड़ा गड्ढा होने से रथ यात्रा के दौरान दुर्घटना का खतरा बढ़ने की आशंका है. इस गड्ढे को भरने से पहले सड़क की मरम्मत करना आवश्यक है.
आरएमसी चौक के पास सीवरेज चेंबर की ऊंचाई सड़क से अधिक
उदितनगर में ही आरएमसी चौक के पास सड़क से ऊपर उठा सीवरेज चेंबर भी दुर्घटनाओं को न्योता देता नजर आता है. इसके अलावा हनुमान वाटिका, छेंड कॉलोनी, सेक्टर-3 अहिराबंध मंदिर समेत अन्य स्थानों से निकलनेवाली रथयात्रा देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटते हैं. यह लोग रथयात्रा देखने के लिए आने तथा देखने के बाद जाने के लिए रिंगरोड के फुटपाथ का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन फुटपाथ पर जगह-जगह पेवर ब्लॉक टूटे होने से रथ यात्रा के दौरान इस फुटपाथ पर चलने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. इसलिए प्रशासन से मांग हो रही है कि रथ यात्रा से पहले सड़क और फुटपाथ की मरम्मत करवाये, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है