21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: आइजीएच में आग से बचाव को किया गया कौशल का प्रदर्शन

Rourkela News: आरएसपी के इस्पात जनरल अस्पताल के ओएंडजी वार्ड में अग्निशमन और बचाव प्रदर्शन आयोजित किया गया.

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल के ओएंडजी वार्ड में अग्निशमन और बचाव प्रदर्शन आयोजित किया गया. इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ. मधुमिता साहू, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ. सुशील कुमार एवं डॉ.ए. मिंज तथा कई अन्य वरिष्ठ डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी और विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में मरीज और दर्शक मौजूद थे.

अग्निशमन उपकरणों के उपयोग और अनुप्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी

इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा कर्मचारियों को विभिन्न अग्निशमन और बचाव तकनीकों के साथ-साथ विभिन्न अग्निशमन उपकरणों के उपयोग और अनुप्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी. चार मरीजों और एक बच्चे के लिए बचाव परिदृश्य बनाया गया. अलग-अलग टीमों यानी अग्नि, बचाव एवं फाइटर टीमों ने निकासी का प्रदर्शन किया और मरीजों को सुरक्षित क्षेत्रों में शिफ्ट करने के बाद अभ्यास को सफलतापूर्वक पूरा किया. सहायक प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) विनय महाजन के नेतृत्व में अग्निशमन सेवाओं की टीम द्वारा जेबी पटनायक के मार्गदर्शन में प्रदर्शन किया गया.यह भी उल्लेखनीय है कि अग्निशमन विभाग द्वारा आरएसपी की विभिन्न इकाइयों में समय-समय पर इस तरह की नकली आग और सुरक्षा अभ्यास आयोजित किए जाते हैं, ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उच्च स्तर की तैयारी सुनिश्चित की जा सके. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सलाहकार (आइजीएच) डॉ ऋचा सुरित ने किया.

आरएसपी में ऊर्जा प्रबंधन विभाग तकनीकी-आर्थिक मानक स्थापित करने में बना मददगार

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) को ऊर्जा प्रबंधन विभाग (इएमडी) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में नये तकनीकी-आर्थिक मानक स्थापित करने में मदद की, जिससे प्लांट की स्थिरता और परिचालन दक्षता प्रयासों में एक महत्वपूर्ण छलांग लगी है. केंद्रित और रणनीतिक पहलों के माध्यम से आरएसपी ने 5.92 गीगा कैलोरी प्रति टन कच्चे स्टील (जीसीएएल/टीसीएस) की अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ विशिष्ट ऊर्जा खपत हासिल की, जो 2023-24 में स्थापित 5.984 जीसीएएल/टीसीएस के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गयी. यह आधारशिला ऊर्जा दक्षता में एक बड़े सुधार को दर्शाता है, जो अपने कार्बन पदचिह्न को कम करने और टिकाऊ स्टील मेकिंग प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए आरएसपी की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है.

कोक ओवन गैस की पैदावार बढ़कर 321 एनएम³/टीडीसी हुई

इएमडी की पहलों से एलडी गैस की पैदावार में उल्लेखनीय सुधार हुआ, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 70.41 एनएम³/टीसीएस की तुलना में 75.89 सामान्य घन मीटर प्रति टन कच्चे इस्पात (एनएम³/टीसीएस) तक पहुंच गया. इसी तरह, कोक ओवन गैस की पैदावार 2023-24 में 318 एनएम³ प्रति टन ड्राइ कोक (एनएम³/टीडीसी) से बढ़कर 321 एनएम³/टीडीसी हो गयी, जो बढ़ी हुई गैस रिकवरी और उपयोग को दर्शाता है. बुनियादी ढांचे की अखंडता और परिचालन विश्वसनीयता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप विभाग ने 2760 मीटर गैस पाइपलाइनों को बदलने का भी कार्य किया, जिससे पूरे संयंत्र में महत्वपूर्ण उपभोक्ताओं को निरंतर सुरक्षा और निर्बाध ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित हुई. विभाग निरंतर प्रयासों के माध्यम से ऊर्जा दक्षता को लगातार बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो संयंत्र के स्थिरता, परिचालन उत्कृष्टता और लागत-प्रभावशीलता के व्यापक लक्ष्यों में सार्थक रूप से योगदान देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel