26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: राजगांगपुर नगरपाल के आरोपों पर बोले उप नगरपाल-घर छोटा है, इसलिए कार्यालय में ही जनता से मिलता हूं

Rourkela News: राजगांगपुर नगरपाल के उप नगरपाल पर कार्यालय को घर की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. इस पर उप नगरपाल ने प्रतिक्रिया दी है.

Rourkela News: राजगांगपुर नगरपाल माधुरी लुगून द्वारा नगरपालिका कक्ष को घर की तरह इस्तेमाल करने के आरोपों का गुरुवार को उपनगरपाल मो इरफान ने जवाब दिया. इसे लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें कक्ष की अलमारी में उपनगरपाल के कपड़े व अन्य रोजाना के इस्तेमाल की कुछ सामग्री तथा बाथरूम में टूथ पेस्ट, साबुन, शैंपू इत्यादि दिखाया गया था. उपनगरपाल द्वारा इस तरह अपने कार्यालय का इस्तेमाल करने पर नगरपाल ने ऐतराज जताया था.

लोगों का ज्यादा से ज्यादा कार्य कर सकूं, यह मेरा कर्तव्य : मो इरफान

गुरुवार को उप नगरपाल मो इरफान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें जनता ने वार्ड नंबर-2 का पार्षद चुना है. पार्टी के निर्देश पर पार्षदों ने मुझे उपनगरपाल बनाया. राज्य सरकार उप नगरपाल के रूप में मुझे 10 हजार रुपये महीने वेतन देती है. राजगांगपुर नगरपालिका ने एक कक्ष भी प्रदान किया है. इसलिए मेरा यह कर्तव्य बनाता है कि मैं ज्यादा से ज्यादा समय जनता को दे उनका कार्य कर सकूं. मेरा घर बहुत छोटा है, जनता से मिलने के लिए मेरे पास जगह नहीं है. इसलिए मैं सभी से कार्यालय में ही मिलता हूं तथा सुबह छह बजे से रात तक जनता के लिए उपलब्ध रहता हूं. इसमें किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए.

जनता की समस्याओं को सुनना ही नहीं चाहतीं नगरपाल

नगरपाल द्वारा यह कहने पर कि उसे मात्र अपने वार्ड नंबर-2 के विकास कार्य तक सीमित रहना चाहिए, उन्होंने कहा कि नगरपाल ज्यादा समय कार्यालय में नहीं आती हैं. आती भी हैं, तो कुछ खास पार्षदों से घिरी रहती हैं. जनता की समस्याओं को सुनना ही नहीं चाहतीं. ऐसे में अगर वो उप नगरपाल के रूप में लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं, तो किसी को क्यों परेशानी है. उन्होंने नगरपाल पर वार्ड नंबर-9 के पार्षद पूर्ण चंद्र राउत तथा उनके भाई को खुली छूट देने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि नगरपालिका में सभी कार्य इन दोनों के चाहने से ही होते हैं. वार्ड नं-9 के पार्षद द्वारा उसे गोली मारने का इशारा करने का आरोप भी लगाया.

जनता जिस दिन चाहे, पद छोड़ दूंगा

मो इरफान ने उनकी अनुपस्थिति में, जब वे जिला प्रशासन द्वारा आहूत बैठक के लिए सुंदरगढ़ गये थे, नगरपाल द्वारा अन्य पार्षदों तथा बाहरी लोगों के साथ उनके कक्ष में जाकर वीडियो बनाने को एक अमर्यादित कदम बताया. इस दौरान भावुक होते हुए उप नगरपाल ने कहा कि नगरपाल उन्हें हटा कर पूर्णचंद्र राउत को उप नगरपाल बनाना चाहती हैं. अगर हिम्मत है, तो उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायें, वे सामना करने के लिए तैयार हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनता ने उन्हें चुना है, जनता जिस दिन चाहेगी वे पद छोड़ देंगे. उनके साथ बीजद सहित कई अन्य दलों के पार्षद भी साथ थे. उप नगरपाल ने थाना में भी एक शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel