Rourkela News: डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीएफआइ) सुंदरगढ़ जिला कमेटी की बैठक स्थानीय कार्यालय में जिला अध्यक्ष राज किशोर प्रधान की अध्यक्षता में रविवार को हुई. इसमें बणई विधायक लक्ष्मण मुंडा और माकपा सुंदरगढ़ जिला सचिव प्रमोद सामल ने प्रमुख रूप से भाग लिया और जनता के सामने डबल इंजन सरकार के धोखे को उजागर करने पर अपनी बात रखी. कहा कि राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद महिलाओं पर अत्याचार और दलितों पर हमले बढ़े हैं. विभिन्न स्थानों पर कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गयी है.
भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में विफल, बेरोजगारी बड़ा मुद्दा
लक्ष्मण मुंडा ने कहा कि राज्य में अपने एक साल के शासन में भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में विफल रही है. राज्य में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बन गया है. सरकार ने राज्य में रिक्त पड़े सभी सरकारी पदों को नहीं भरा है तथा विभिन्न सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, स्कूलों और कॉलेजों में रिक्त पदों को नहीं भरा गया है, जिससे आम लोग बुनियादी सेवाओं से खासे प्रभावित हुए हैं. इसके खिलाफ राज्य के सभी युवाओं को संगठित कर आंदोलन करने का आह्वान किया गया.
30-31 अगस्त को राउरकेला में होगा राज्य सम्मेलन
बैठक में बताया गया कि संगठन का ओडिशा राज्य सम्मेलन 30-31 अगस्त को दो दिनों के लिए इस्पात नगरी राउरकेला में आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन में विभिन्न जिलों से सैकड़ों युवा नेता शामिल होंगे और विभिन्न युवा समस्याओं और केंद्र व राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध का मसौदा तैयार किया जायेगा.
नौ जुलई की हड़ताल को समर्थन करेगा संगठन
बैठक में कहा गया कि संगठन देश के संयुक्त केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा नौ जुलाई को आहूत देशव्यापी आम हड़ताल का समर्थन करेगा और रोजगार की मांग को लेकर सभी युवा इस हड़ताल में शामिल होंगे. संगठन के राज्य सम्मेलन से पहले तीन अगस्त को टेनसा में सुंदरगढ़ जिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा और उससे पहले विभिन्न ब्लॉक स्तरीय सम्मेलन संपन्न होंगे. इस बैठक में संगठन के राज्य सचिव यतिन मोहंती ने आगामी सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने का आग्रह किया. बैठक में जिला सचिव शेखर शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ बादल बारिक, प्रभात पात्र, मनोज पूर्ति, विश्वजीत बारिक, पूर्ण चंद्र किसान, टिकेश्वर चारडिया सहित अन्य प्रमुख युवा नेता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है