Rourkela News: कोइड़ा थाना अंचल में खदान के मार्ग पर विस्फोटकों की लूट की घटना के बाद बुधवार को ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) योगेश बहादुर खुरानिया ने घटनास्थल का दौरा किया. वहां पर निरीक्षण करने के बाद वे वापस राउरकेला लौटे तथा पश्चिमांचल डीआइजी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श किया. वहीं कॉबिंग ऑपरेशन के दौरान जिस ट्रक में विस्फोटक लदा था, उस ट्रक को बरामद कर लिया गया है, लेकिन इसमें विस्फोटक नहीं था.
बड़गांव के गोदाम से ट्रक में लोड किया गया था 200 पेटी गोला-बारूद
सोमवार की शाम 5:00 बजे गोलाबारूद वैन के चालक देवनाथ टोप्पो ने सुंदरगढ़ के बड़गांव के एतमा स्थित गोदाम से 200 पेटी गोला-बारूद लोड किया था. रात में राउरकेला के बिरकेरा स्थित अपने घर पर वह रुका. मंगलवार की सुबह वह घर से रवाना हुआ और करीब 9:00 बजे चांदीपोष चंपाझारन आंतरिक सड़क से केबलांग थाना अंतर्गत बांको खदान पहुंचा.मोबाइल छीनकर छोड़ दिया था चालक को
झारखंड सीमा पर ले जाकर ट्रक से उतार लिया विस्फोटकों का बक्सा. पत्थर खदान में लगे दो मजदूर एक-एक कर गाड़ी से विस्फोटकों की पेटी उतार रहे थे. 100 से अधिक पेटी उतारने के बाद अचानक माओवादी वर्दीधारी और लंबी बंदूक लिये तीन लोग वहां पहुंचे. उन्होंने खुद को नक्सली बताते हुए मजदूरों से पेटी वापस गाड़ी में लोड करने को कहा. इस दौरान तीन और लोगों ने पास की सड़क पर दोनों तरफ पहरा दिया और कुछ लोगों को बुलाकर सभी बॉक्सों को वापस वाहन में लोड कर दिया. चालक को दो किमी दूर झारखंड सीमा पर सारंडा जंगल के पास खड़ा कर दिया. वहां पहले से सादे लिबास में मौजूद 30 से 40 लोगों ने बॉक्स को उतार लिया. वाहन खाली होने के बाद चालक का मोबाइल फोन ले लिया और काफी देर के बाद चालक को जाने दिया.खदान के ठेकेदार की सूचना पर शुरू हुई जांच
इधर, खदान के श्रमिकों और सुपरवाइजर ने ठेकेदार नीरज पांडे को घटना की जानकारी दी. नीरज पांडे ने केबलांग थाना को सूचित किया. तब जाकर पूरी घटना का पता चला. पुलिस की टीमें, आइआरबी, एसओजी मौके पर पहुंची और चालक सहित खाली वाहन को बरामद कर जांच शुरू कर दी. घटना की गंभीरता को देखते हुए भुवनेश्वर से पुलिस महानिदेशक वाइबी खुरानिया, आइजी ऑपरेशन दीपक कुमार, पश्चिमांचल डीआइजी बृजेश रॉय, सुंदरगढ़ एसपी प्रत्यूष दिवाकर, एसडीपीओ रामचंद्र बिस्वाल समेत सभी विभागों के वरिष्ठ खुफिया अधिकारी मौके पर पहुंचे और चालक, संस्था के मालिक, कर्मियों समेत पूरी घटना की जांच की.एतमा के गोला-बारुद गोदाम को किया गया सील
बणई अनुमंडल के केबलांग थाना अंतर्गत बांको लंगलकाटा के निकट पत्थर खदान में विस्फोटक ले जाते समय कथित तौर पर तीन हथियारबंद लोगों बंदूक की नोक पर लूट लिये जाने के बाद बुधवार को आइजी और एसपी घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही बड़गांव थाना के एतमा स्थित गोला-बारूद गोदाम में जांच की. इस घटना के बाद बड़गांव तहसीलदार और पुलिस ने गोला-बारूद गोदाम को सील कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, स्टॉक की जांच के लिए विशेष टीम के आने के कारण इस गोदाम को सील किया गया.ओडिशा पुलिस व सीआरपीएफ ने चलाया तलाशी अभियान
बणई अनुमंडल के केबलांग थाना अंचल में मंगलवार को लूटे गये विस्फोटकों का पता लगाने के लिए बुधवार को ओडिशा पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा फिर से तलाशी अभियान चलाया गया. यह घटना केबालंग पुलिस सीमा के अंतर्गत बांको/लंगलकाटा क्षेत्र में हुई. हालांकि विस्फोटक वैन चालक के बदलते बयान से लूट के आरोपों का दूसरा पक्ष संदिग्ध लग रहा है. पुलिस जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है