Bhubaneswar News: ओडिशा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अबू धाबी के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा का शुभारंभ किया. यह सेवा इंडिगो एयरलाइंस के माध्यम से शुरू की गयी है, जो अबू धाबी तक चार घंटे में सीधी यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी.
सप्ताह में तीन दिन मिलेगी सेवा, 180 लोग कर सकेंगे यात्रा
यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को) उपलब्ध रहेगी और एक बार में 180 यात्री यात्रा सकेंगे. इस सेवा से न केवल समय और लागत में बचत होगी, बल्कि विदेश में काम कर रहे ओडिशावासियों को भी राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विशाखापत्तनम के लिए भी सीधी विमान सेवा का उद्घाटन किया. उन्होंने यात्रियों को खुद बोर्डिंग पास सौंपकर उन्हें शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने बताया कि यह पहल केंद्र सरकार के सहयोग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार की न्यू डेस्टिनेशन पॉलिसी के तहत शुरू की गयी है. इससे ओडिशा और मध्य-पूर्व देशों के बीच संपर्क और अधिक व्यापक होगा, जिससे व्यापार, पर्यटन, निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा.
50 टन आम्रपाली आमों का किया गया निर्यात
इस नयी सेवा के माध्यम से आज 50 टन आम्रपाली आमों का निर्यात भी किया गया, जो राज्य के कृषि और निर्यात क्षमताओं का परिचायक है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार सड़क, रेल और अब हवाई मार्गों पर भी संपर्क बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है. भुवनेश्वर से देहरादून, गाजियाबाद, गोवा, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ और पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ानें शुरू की गयी हैं, वहीं झारसुगुड़ा से हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई और रायपुर के लिए भी हवाई सेवाएं उपलब्ध करायी गयी हैं.
जनता की सेवा ही मेरा लक्ष्य : मोहन माझी
शा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को अपने कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया. उन्होंने कहा कि एक साल पहले भगवान जगन्नाथ की कृपा और जनता के विश्वास से उनकी सरकार का गठन हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और तभी से लोगों की सेवा को अपना एकमात्र लक्ष्य बना लिया. मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि कॉलेज के दिनों से ही जनसेवा का भाव मन में था. एक स्वयंसेवक, शिक्षक, सरपंच और विधायक के रूप में जनता के बीच काम करते हुए आज मैं मुख्यमंत्री बना हूं. एक सामान्य परिवार से आने वाला बच्चा भी मुख्यमंत्री बन सकता है, यही सबसे बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने सरकार की प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले ही दिन की कैबिनेट बैठक में चार बड़ी घोषणाएं की गयीं. इनमें सबसे प्रमुख थी श्रीमंदिर के चारों द्वार खोलने का निर्णय और मंदिर के विकास के लिए 500 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड. महिला सशक्तीकरण के लिए शुरू की गयी सुभद्रा योजना के तहत एक साल में एक करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ पहुंचाया गया है. किसानों को अतिरिक्त 800 की सहायता के साथ धान के एमएसपी के रूप में 3,100 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि 21 में से 11 वादों को पहले ही साल में पूरा किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है