22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट के विकास व आरएसपी के विस्तार पर राज्य सरकार ने किया मंथन

Rourkela News: भुवनेश्वर स्थित लोक सेवा भवन में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण बैठक में राउरकेला एयरपोर्ट व आरएसपी के विकास पर मंथन हुआ.

Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट को अगले 100 साल के लिए विकसित करने, राउरकेला स्टील प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 9.5 मिलियन टन बढ़ाने को लेकर विस्तारीकरण को राज्य सरकार की उच्च स्तरीय बैठक गुरुवार को भुवनेश्वर के लोकसेवा भवन के सम्मेलन कक्ष में हुई. इस बैठक में सुंदरगढ़ सांसद सह केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम, सूबे के राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी, परिवहन, वाणिज्य, इस्पात व खदान मंत्री विभूति भूषण जेना समेत राज्य सरकार समेत सुंदरगढ़ जिला के वरिष्ठ अधिकारी व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ओएलएस सर्वे, प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को 89 लाख देगी सरकार

इस बैठक में राउरकेला एयरपोर्ट को विकसित करने के लिए सेक्टर-13 प्रतिमा मिलन मैदान तक 300 एकड़ जमीन की उपलब्धता, आरएसपी के विस्तारीकरण के लिए दक्षिण राउरकेला में स्थित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने को लेकर मंथन किया गया. इसके साथ ही सेल से राज्य सरकार ने जमीन वापस लेकर एएआइ को हस्तांतरित करने समेत एयरपोर्ट के विकास तथा आरएसपी के विस्तारीकरण में आड़े आ रही अन्य सभी मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. जिसमें इन सभी को समाधान जल्द से जल्द करने पर जोर दिया गया. वहीं राउरकेला एयरपोर्ट को विकसित करने को लेकर ओएलएस सर्वे, प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को लेकर राज्य सरकार की ओर से एएआइ को 89 लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की गयी. यह रिपोर्ट तैयार होने के बाद एयरपोर्ट के रनवे को सेक्टर-13 प्रतिमा मिलन की ओर 2.4, 2.5 अथवा 2.6 किलोमीटर तक विस्तारित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया. इसमें राजस्व मंत्री समेत वाणिज्य व परिवहन मंत्री ने सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग करने का ऐलान किया गया.

जल्द बहाल होनी चाहिए नाइट लैंडिंग की सुविधा

सचेतन नागरिक मंच, राउरकेला के अध्यक्ष विमल कुमार बिसी ने कहा कि राउरकेला एयरपोर्ट का विकास तथा आरएसपी के विस्तार को लेकर पहली बार हुई राज्य सरकार की इस उच्च स्तरीय बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई है, जो प्रशंसनीय है. लेकिन जब तक यह काम चलता रहेगा, तब तक के लिए राउरकेला एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा जल्द बहाल होनी चाहिए, ताकि यहां से फ्लाइट कैंसिल होने का सिलसिला थमे. नाइट लैंडिंग की सुविधा होने से अन्य विमानन कंपनियों को भी यहां पर आमंत्रित किया सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel