24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: संविधान देश की एकता व अखंडता का प्रतीक, इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य : रवि राय

Rourkela News: संविधान बचाओ अभियान को राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के अलग-अलग स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गयीं.

Rourkela News: राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को संविधान बचाओ अभियान के तहत कई नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गयीं. राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय की अगुवाई में सेक्टर-19 मुंडा मार्केट, छेंड वीर सुरेंद्र साय मार्केट, बंडामुंडा इतवारी हाट, डीजल चौक, बिसरा चौक, नाला रोड, राउरकेला मेन रोड में नुक्कड़ सभाएं की गयी.

संविधान की मूल भावना को कमजोर करने का प्रयास कर रही सरकार

रवि राय ने लोगों को संविधान के महत्व के बारे में जागरूक किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान बचाओ अभियान चला रही है, क्योंकि वर्तमान सरकार संविधान की मूल भावना को कमजोर करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि संविधान हमारे देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है और इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. भाजपा ने गत चुनाव में संविधान बदलने के लिए ही अबकी बार 400 पार का नारा दिया था. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लगातार विरोध के कारण उनका मंसूबा पूरा नहीं हुआ तथा उनकी सीटें 243 पर ही सिमट गयीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अपने निजी हितों को साधने के लिए संविधान की धाराओं को बदलने का प्रयास कर रही है, जो कि देश के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस तरह के प्रयासों का विरोध करेगी और संविधान की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सजग कर रही कांग्रेस

पर्यवेक्षक राजकिशोर षाड़ंगी ने कहा कि संविधान बचाओ अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी लोगों को संविधान के महत्व के बारे में जागरूक और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग कर रही है. यह अभियान देश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. कार्यक्रम में साबिर हुसैन, प्रबोध दास, गोपाल दास, वनमाली विशोई, ज्ञान दास, बारिक, धरमा नायक, डेविड राव, रमेश गुप्ता, दुषा नायक और अन्य कांग्रेसी शामिल थे। इन सभाओं में संविधान बचाओ अभियान के बारे में पर्चों का वितरण भी किया गया और लोगों को इसके महत्व के बारे में जागरूक किया गया. कार्यक्रम के अंत में रवि राय ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी से संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel