22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharsuguda News: स्वास्थ्य सेवा का अधिकार पाने के लिए लोगों से जागरूक बनने का आह्वान

Jharsuguda News: एमसीएल सभागार में जिला स्तरीय वार्षिक स्वास्थ्य सम्मेलन आयोजित हुआ. इसमें लोगों से जागरूक होने का आह्वान किया गया.

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला स्तरीय आशा, ग्राम कल्याण समिति, जन स्वास्थ्य समिति व महिला समिति का वार्षिक स्वास्थ्य सम्मेलन शुक्रवार को स्थानीय एमसीएल सभागार में आयोजित किया गया. इस बैठक में वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं सही मायने में तब काम करेंगी, जब जनता स्वास्थ्य को अपना अधिकार मानेगी और अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों पर जायेगी. स्वास्थ्य केंद्रों के अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा मानेंगे और अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे. इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, आशा, ग्राम कल्याण समिति एवं महिला स्वास्थ्य समिति, कार्यक्रम अधिकारी ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि इस जिला स्तरीय बैठक में उन्हें समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है.

जिले में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं का किया जिक्र

इस वार्षिक स्वास्थ्य सम्मेलन की जिला मुख्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लक्ष्मण कुमार कर्मी ने अध्यक्षता की और आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्राम कल्याण समिति और महिला उपचार स्वास्थ्य समिति की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कोरोना के दौरान जिले में चल रही डायलिसिस और स्वास्थ्य सेवा में विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया. बताया गया कि अब हमारे सामने 2025 तक तपेदिक मुक्त भारत, 2030 तक मलेरिया और फाइलेरिया मुक्त भारत, कुष्ठ रोग मुक्त देश बनाने में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम कल्याण समिति की कार्यकर्ता, महिला उपचार समिति की कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका है.

निरामय योजना में सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली दवाएं प्रदान की जा रहीं

डॉ लक्ष्मण कुमार ने कहा कि निरामय योजना में सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली दवाएं प्रदान की जा रही हैं. इस योजना से जहां लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं, वहीं आने वाले दिनों में विभिन्न गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के लिए योग और अन्य कार्यक्रमों का भी विस्तार किया गया है. जिले में सिकल सेल रोग की रोकथाम, मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने तथा स्वस्थ एवं निरोगी जीवन जीने के लिए 734 आशा कार्यकर्ता सेवाएं दे रही हैं, लेकिन जब तक लोग इस सेवा को अपनी सेवा एवं अधिकार नहीं मानेंगे तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से सेवाएं नहीं लेंगे, तब तक उद्देश्य पूरा नहीं होगा. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चिरंजीवी खाटुआ, ओरडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी डॉ ज्योत्स्नामयी पटेल, जिला खनिज संस्थान गरिमा, रीना नायक, विश्वजीत महापात्र व अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel