Jharsuguda News: झारसुगुड़ा जिला स्तरीय विकास मेला बुधवार काे संपन्न हो गया है. जिला प्रशासन, पंचायती राज एवं पेयजल विभाग तथा ओरमास के संयुक्त सहयोग से 12 से 18 जून तक स्थानीय बीटीएम क्षेत्र में आयोजित विकास मेला में विभिन्न विभागों की ओर से सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर स्टॉल के माध्यम से अपने कार्यक्रम प्रदर्शित किये गये.
जिला व बाहर के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
इन विभागों द्वारा प्रतिदिन कल्याणकारी योजनाओं पर जागरुकता कार्यशालाएं आयोजित की गयीं. इस विकास मेला के माध्यम से लोगों तक सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष में लोगों के लिए शुरू की गयी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचायी गयी. साथ ही, हर शाम जिले एवं जिले से बाहर के प्रसिद्ध सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी विश्वरंजन नायक, अतिरिक्त जिलाधीश (सामान्य) ब्रजबंधु भोई, अतिरिक्त जिलाधीश (राजस्व) किशोर चंद्र स्वांई, जिला परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सूर्यांशु रूथ, बागवानी के सहायक निदेशक विनोद नंदा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुनंदा महाराणा, ओआरएमएएस के डिप्टी सीइओ युवराज साहू, ओडिशा आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक पुष्पाश्री नायक, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अजय जेना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और कलाकारों को सम्मानित किया.बेहतर प्रदर्शन पर विभागों को मिले पुरस्कार
समापन के दिन बागवानी, स्कूल और जन शिक्षा विभाग और वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग को सर्वश्रेष्ठ स्टॉल के लिए पुरस्कृत किया गया. इसी तरह, जिला समाज कल्याण विभाग को सर्वश्रेष्ठ कार्यशाला आयोजित करने के लिए सम्मानित किया गया. धीरज रोशन प्रधान और पुष्पांजलि साहू ने कार्यक्रम का समन्वयन किया. कार्यक्रम के आयोजन में एलिस पटेल, राजेश सेठ, रुद्रनारायण दाश, मोहम्मद शहनबाज, रूपशिता मिश्रा, अमित कर, हिमांशु दुबे, सोमानी साहू, सत्यजीत बिस्वाल, अमरदीप बारू, जयप्रकाश, अलक पटेल, अकुला, विभूति आचार्य, सुशोवन नायक, रंजीत पटेल, ज्योति पटेल, मंजू मिश्रा, विनाती जेना, अंकिता और विभिन्न विभागीय कार्यालयों के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है