23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओडिशा के बामड़ा में दो भाइयों के जमीन विवाद में डबल मर्डर, 1 गिरफ्तार

ओडिशा में भूमि विवाद में एक भाई ने डबल मर्डर कर दिया. उसने छोटे भाई की पत्नी और मासूम भतीजे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ओडिशा के बामड़ा प्रखंड की किनाबागा पंचायत के दलकीबहाल गांव में गुरुवार देर रात बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी और तीन साल के मासूम भतीजे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. दोनों भाइयों के बीच चल रहे जमीन विवाद को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आयी है. पुलिस ने हत्यारोपी बड़े भाई को गिरफ्तार करने के साथ हत्या में इस्तेमाल हुई कुल्हाड़ी भी जब्त की है.

ओडिशा में लोचन पिंग व उसके भाई के बीच था झगड़ा

दलकीबहाल किसान पाड़ा में रहने वाले लोचन पिंग और उसके छोटे भाई वार्ड मेंबर परमेश्वर पिंग के बीच जमीन-जायदाद को लेकर लंबे समय से विवाद और झगड़ा चल रहा था. गुरुवार को परमेश्वर अपनी बोलेरो में सवारी लेकर संबलपुर गया था. देर रात लोचन परमेश्वर और उसके परिवार को जान से मारने के लिए कुल्हाड़ी लेकर छोटे भाई के घर की तरफ रवाना हुआ.

पत्नी के समझाने पर भी नहीं माना

लोचन ने घटना को अंजाम देने के लिए घर से रवाना होने से पहले अपनी पत्नी से कहा था कि मैं छोटे भाई परमेश्वर के परिवार को मारने जा रहा हूं. पत्नी ने समझाने की कोशिश की. लेकिन, वह नहीं माना. इसके बाद उसने देवरानी को फोन कर सचेत रहने के लिए कहा था.

Also Read : ओडिशा : पत्नी की हत्या मामले में पूर्व विधायक राममूर्ति गोमांगो दोषी करार, जानें पूरा मामला

दरवाजा तोड़कर घर में घुसा और छोटे भाई की पत्नी को मार डाला

देवरानी पूर्णिमा ने अपनी दो बेटियों को एक कमरे में सुला दिया और दूसरे कमरे में बेटे के साथ सोई थी. उसने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था. इस बीच, लोचन छोटे भाई के घर पहुंचा. दरवाजा तोड़कर घर के भीतर घुसने के बाद उसने छोटे भाई की पत्नी पूर्णिमा (25) पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया.

Odisha Double Murder Accuse Arrest Axe Recovered
इसी कुल्हाड़ी से की छोटे भाई की पत्नी और बच्चे की हत्या. फोटो : प्रभात खबर

तीन साल का भतीजा रोने लगा तो उसे भी कुल्हाड़ी से काट डाला

तीन साल का मासूम भतीजा रोने लगा, तो उसे भी कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. बगल के कमरे में पूर्णिमा के अन्य बच्चे सोए हुए थे. आरोपी की नजर नहीं पड़ने से वे बाल बाल बच गये. लोचन वारदात के बाद घर से बाहर निकला और फरार हो गया.

रात दो बजे पकड़ा गया आरोपी, कुल्हाड़ी भी जब्त

सूचना मिलने पर गोविंदपुर थाना अधिकारी राजेंद्र बेहेरा और गरपोष पुलिस चौकी इंचार्ज अमूल्य गड़नायक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. रात दो बजे के आसपास आरोपी लोचन को पकड़ने में सफलता मिली. शुक्रवार सुबह संबलपुर एसपी के निर्देश पर साइंटिफिक टीम ने मौका-ए-वारदात पर पहुंच कर पड़ताल की. कुचिंडा एसडीपीओ अमिताभ पंडा भी जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंचे थे.

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंपा

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया है. देर शाम गमगीन माहौल में दलकीबहाल गांव में अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस ने आरोपी लोचन को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया है, जहां पर जमानत नहीं मिलने पर उसे जेल भेज दिया गया है.

Also Read : ओडिशा : मुआवजे की लालच में पत्नी और बेटी को कोबरा से डंसवाया

Also Read : राउरकेला में 68 माह में हुई 205 लोगों की हत्या, इन इलाकों में सबसे अधिक क्राइम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel