23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: हल्की बारिश में जगन्नाथ कॉलोनी की जल निकासी व्यवस्था की खुली पोल

Rourkela News: राउरकेला में हुई हल्की बारिश से पानपोष की पंकज बस्ती में जल-जमाव से जगन्नाथ कॉलोनी में जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गयी है.

Rourkela News: चंद मिनटों की बारिश ने राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) अंतर्गत पानपोष की जगन्नाथ कॉलोनी में जल निष्कासन व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. सोमवार को हुई बारिश के कारण कॉलोनी के पास पंकज बस्ती में जल-जमाव हो गया, जिससे लोगों को आना-जाना करने में परेशानी हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार निगम का ध्यान आकर्षित कराया है, लेकिन इसका नतीजा कुछ नहीं निकलता है. लोगों का कहना है कि निगम की उदासीनता के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने निगम से मांग की है कि जल निष्कासन व्यवस्था को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाया जाये.

बंडामुंडा : उमस भरी गर्मी के बाद बारिश से राहत

बंडामुंडा में सोमवार को मौसम ने करवट ली. लगातार पड़ रही गर्मी के बाद बारिश से तापमान में गिरावट हुई. यहां झमाझम बारिश का दौर जारी है. इससे पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी से राहत मिली है. लोग बारिश से बचने के लिए रेन कोट और छाता लेकर घर से निकल रहे हैं. बारिश होने से थोड़ा ठंडक का अहसास होने लगा है. बारिश होने से अब तक गर्मी की मार झेल रहे बंडामुंडा के लोगों को राहत मिली है.

भुवनेश्वर : बंगाल की खाड़ी में बनी चक्रवात जैसी स्थिति, छह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. यह चक्रवाती परिस्थिति बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर बनी हुई है. इससे दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सक्रिय होगा. अगले 24 घंटों में ओडिशा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए मौसम अनुकूल है. चक्रवाती हवाओं के प्रभाव के कारण 19 जून तक बारिश जारी रहेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने सोमवार को छह जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें सुंदरगढ़, क्योंझर, झारसुगुड़ा, बरगढ़, मयूरभंज और बालेश्वर जिले शामिल हैं. बारिश में वृद्धि के कारण दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आने की संभावना जतायी गयी है. इस बीच, दक्षिण ओडिशा में मॉनसून सक्रिय है, और इसका असर आगे भी देखने को मिलेगा. कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मॉनसून अखिद सक्रिय हो जायेगा. जिससे सामान्य से अधिक वर्षा हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel