Rourkela News: झारखंड के ऊपरी मुहाने में भारी बारिश के कारण ब्राह्मणी और कोयल नदी उफान पर हैं. ब्राह्मणी नदी में बाढ़ का पानी खतरे के निशान से नीचे बह रहा है. लेकिन जलस्तर बढ़ने से शहर के निचले इलाकों के लोग चिंतित हैं. पानपोष की बालूघाट, सरदार बस्ती समेत छह बस्तियां जलमग्न हैं. कुछ परिवारों ने पास के ब्राह्मणी नगर और तरकेरा विद्यालय में शरण ली है. राउरकेला नगर निगम के अधिकारी निचली बस्तियों में स्थिति पर नजर रख रहे हैं, क्योंकि रात में जलस्तर बढ़ने की आशंका है.
कांसबाहाल डैम से छोड़ा जा रहा 49356 क्यूसेक पानी
कांसबाहाल स्थित मंदिरा डैम में 690 फीट अधिकतम जल स्तर बनाये रखा जा सकता है. यहां वर्तमान जल स्तर 686.80 फीट है. जिसमें 49356 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है तथा 48208 क्यूसेक पानी अंदर आ रहा है. इसे लेकर शुक्रवार को सात फीट तक सात स्पिल वे गेट खोले गये हैं. वहीं दो स्लुइस गेट 6-6 इंच खोले गये हैं. हालांकि इस्पातांचल व निगम अंचल में शुक्रवार की दोपहर के बाद बारिश थमने से घरों में घुसा पानी कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है.
सड़कों का डामर उखड़ा, दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ी
बारिश के कारण शहर के कई इलाके में सड़कें बदहाल हो गयी हैं. रिंगरोड में हनुमान वाटिका चौक के पास, त्रिशक्ति धाम के पास तथा पानपोष ऑटोनॉमस कॉलेज के पास लगातार बारिश से सड़क का डामर निकल जाने से वहां पर गड्ढा हो गया है. इससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल भी खुल गयी है. सड़कों का डामर उखड़ने और जहां-तहां गड्ढा होने से दुर्घटाओं की आशंका बढ़ गयी है.
काेइड़ा में सैकड़ों वाहन जाम में फंसे
भारी बारिश के बाद कोइड़ा खनन क्षेत्र में अब अघोषित कर्फ्यू की स्थिति देखी जा रही है. यहां परिवहन सुविधाएं बाधित हो गयी हैं. कोइड़ा खनन क्षेत्र के चारों तरफ भीषण जाम है. खनिजों से लदे सैकड़ों ट्रक और टिपर इस जाम में फंसे हैं. पिछले तीन दिनों से खासकर नारायणपोशी चौक, कोइड़ा से कलमंग रोड, तेहराई से कोइड़ा, आड़ाघाट से सान इंदपुर या काशीरा बाइपास, हर जगह भीषण जाम लगा हुआ है. नतीजतन स्थानीय निवासियों का अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. एंबुलेंस, स्कूल बस, यात्री बस, बाइक सवार और सभी चार पहिया वाहन घंटों से जाम में फंसे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़कें बेहद खराब होने के कारण वाहन खराब हो रहे हैं और जाम लग रहा है. स्थानीय पुलिस के साथ तहसीलदार, बीडीओ और खान उपनिदेशक जाम का सामना खुद कर रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है.
बारिश रुकने से राहत, तापमान एक डिग्री बढ़ा
स्मार्ट सिटी के तापमान में लगातार जारी गिरावट शुक्रवार को थम गयी. शुक्रवार को शहर के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई. शुक्रवार का अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो गुरुवार को 26.2 डिग्री था. वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रकॉर्ड किया गया. शुक्रवार सुबह के समय बारिश हुई, लेकिन दोपहर बाद बारिश में कमी आयी. जिससे लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश रुक गयी है, लेकिन मॉनसून की बारिश किसी भी समय हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है