23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: एनआरआइ कोटे से दाखिला में गड़बड़ी की शिकायत के बाद हाइटेक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इडी का छापा

Rourkela News: इडी की टीम ने भारी सुरक्षा के बीच पांच सदस्यीय टीम ने हाइटेक मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक कार्यालय और नामांकन कक्ष की जांच की.

Rourkela News: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की पांच सदस्यीय टीम ने हाइटेक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, राउरकेला में बुधवार को छापेमारी की. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कई वाहनों से पहुंची टीम ने अस्पताल के प्रशासनिक कार्यालय और नामांकन कक्ष की जांच की. सूत्रों के मुताबिक, एनआरआइ कोटे के तहत होनेवाले एडमिशन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद इडी की टीम हरकत में आयी. राज्य के तीन अस्पतालों कलिंग इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (किम्स), सम अस्पताल और हाइटेक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में छापेमारी की गयी. कोलकाता से पहुंची टीम ने छापेमारी की. हालांकि इस दौरान मिले साक्ष्य की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है. इडी की टीम देर रात तक जांच में लगी रही.

दो दिन पहले मंत्री और विधायक ने किया था 50 बेड का उद्घाटन

हाइटेक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महज दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम तथा राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक ने 50 बेड का उद्घाटन किया था. दोनों नेताओं ने समारोह में हिस्सा लिया और हॉस्पिटल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली थी.

2016 में भी एडमिशन को लेकर छात्रों ने किया था प्रदर्शन

हाइटेक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन को लेकर पहले भी छात्रों ने प्रदर्शन किया है. वर्ष 2016-17 में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया था. उस समय मामले ने काफी तूल पकड़ा था. हालांकि, बाद में छात्रों के साथ प्रबंधन ने बातचीत कर किसी तरह मामले को सुलझा लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel